देश कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोज करीब 4 लाख कोरोना केस सामने आ रहे हैं. हजारों लोग जान गवां रहे है. इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक दावा यह भी किया जा रहा है कि 5जी की टेस्टिंग की वजह से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारत में रोजाना लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है, उसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों में डर का माहौल है. वहीं, ऐसे वक्त में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे भी वायरल हो रहे हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को सिरिंज से दवा देते हुए दिखाया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश भर में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. सरकार लोगों से कह रही है कि वो वैक्सीन जरूर लगवाएं. इस बीच कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक मैसेज ऐसा है जो महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ा है. इस मैसेज में कहा गया है कि महिलाओं को पीरियड्स से पांच दिन पहले और पांच दिन बाद वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि अस्पतालों से लेकर घर तक कोरोना के मरीजों की लाइन लगी हुई है. कोरोना के इस महाप्रकोप से आम लोग भी डरे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शहद, अदरक और काली मिर्च से कोरोना का इलाज घर पर ही संभव है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इससे जुड़ी फर्जी और भ्रामक सूचनाएं भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नमक के साथ प्याज खाने से 15 मिनट के अंदर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से नेगेटिव हो जाएंगे.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि उसने अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कामकाज बंद कर दिया है. इसकी वजह देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को बताया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में संकट बना हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर से देश कई राज्य गंभीर रूप से प्रभावित है. कुछ राज्यों की हालत बेहद खराब है. सीबीएसई, आईसीएसई समेत तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के स्थगित या रद्द होने के बाद अब कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. भारत में बनी दोनों कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन की गुणवत्ता को देखते हुए ही दुनिया के अन्य देश भी भारत से वैक्सीन मांग रहे हैं.