देश में कोरोना महामारी की भयावहता के बीच सोशल मीडिया में कुछ लोग झूठ फैलाकर स्थिति को और बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स एक न्‍यूज चैनल के फर्जी स्‍क्रीनशॉट को वायरल कर रहे हैं. इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि देश में फिर से लॉकडाउन लग रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश के कोने-कोने में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. कोरोनावायरस से देशभर में दिन-प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. भारत के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही फेक न्यूज का प्रसार भी हो रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन लगना शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों के नॉमिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख का क्लेम मिलेगा. मैसेज में लिखा गया है कि अगर कोविड से मरने वालों के खाते से 330 रूपए की राशि का भुगतान सरकार को किया गया है तो वे सभी बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार ऐसे परिवारों को 2 लाख रुपए तक का क्लेम दे रही है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 90 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 714 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार पहले ही वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दे चुकी है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. चीन से आया कोरोनावायरस नए साल में भी रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 271 लोगों ने महामारी की वजह से अपनी जान गंवाई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारत में कोरोना वायरस जमकर कोहराम मचा रहा है. देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी के निर्देश दे दिए हैं। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि देशभर में हर मंगलवार मीट की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है।विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला है। असल में यह फैसला हरियाणा की गुरुग्राम नगर निगम ने सिर्फ गुरुग्राम के लिए लिया है। फिलहाल यह फैसला देशभर में लागू नहीं है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कोरोनावायरस के केस देशभर में एक बार फिर से बढ़ते दिख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के लोगो के साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ नसीहतों की सूची दी गई है। दावा किया जा रहा है कि आईसीएमआर ने यह एडवाइजरी जारी की है।जब विश्वास न्यूज ने आईसीएमआर की वेबसाइट व तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले, लेकिन इन पर वायरल एडवाइजरी नहीं मिली।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर वापसी कर ली है. कोविड-19 के नए मामलों ने लोगों के साथ-साथ शासन और प्रशासन को फिर से डराना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में 1 मार्च से आम आबादी को कोरोना का टीका लगने का काम शुरू हो जाएगा. वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. अब देश में एक मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।