झारखण्ड राज्य के चतरा जिला चतरा प्रखंड के टीकर पंचायत से उर्मिला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण पढ़ाई में बहुत दिक्कत हो रही है। लड़के लड़कियों में भी भेदभाव किया जाता है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से नीतू प्रिया मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी घर से बहार नहीं निकलना पड़ा घर पर रह कर घर के बहार का दुकान का खा नहीं पा रही थी ,स्कूल बंद है पढ़ाई में मनन नहीं लग रहा है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टिकर गांव से नीतू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि लॉक डाउन के कारण कलॉज़ बंद हो गया है ,जिस कारण पढ़ाई करने में बहुत दिक्कत हो रही है ,आने जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है,क्यूंकि ऑटो चल नहीं रहे है इसके कारण।

झारखंड राज्य के टिकर से निशु प्रिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की लॉकडाउन में में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | उनकी घर के पास क्‍वारंटाइन केंद्र बनाया गया हैं उसकी वजह से वे लोग घर से नहीं निकल पाते हैं |

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से प्रीति रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण बहुत कठिनाईयां हो रही है। ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है जो समझ नहीं आती है ,स्कूल में समझ आती भी थी। माता पिता को मोबाइल की ज्यादा जरुरत होती है ,इसलिए मोबाइल भी नहीं मिल पता जिसके कारण और परेशानी होती है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से श्वेता रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन में बहुत सारी परेशानिया हुई जिसे किसी को बता भी नहीं सकती घर से बाहर आना जाना बंद था और पढ़ाई भी रुक गयी थी

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड से रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान मोबाइल से नियामित पढ़ाई कर रही हैं ,और आस पास की सहेलियों की भी मदद करती हैं ,और सभी एक जगह बैठ कर प्रश्नोत्तर करते हैं और बाकि समय में माता पिता के कामों पर मदद करती हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों को साफ़ सफाई से रहने हेतु जागरूक करती हैं

झारखं राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से कविता कुमारी जो किशोरी छात्रा हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है ,कि उन्हें ऑनलाइन पढाई करने में बहुत दिक्कत हो रही है ,क्यूंकि उनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है ,अपनी दोस्तों कि सहायता से पढाई तो क्र रही है,परन्तु अपने पास स्मार्ट फोन नहीं होने कारन ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्हें बहुत टेंशन है,कि वो कैसे पढाई करे और रिजल्ट केसा आये

झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से एक 9 कक्षा कि छात्र मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है की उसे प्रशिक्षण के दौरान किशोरावस्था के बारे में जानकारी मिली।उसे इस प्रशिक्षण में ही पता चला कि किशोरावस्था में किस तरह से रहना चाहिए। प्रशिक्षण के दरमियान ही उसे मासिक धर्म की भी जानकारी मिली। वो हर प्रशिक्षण में भाग लेती है और लेना चाहती है ताकि और जागरूक हो सके सशक्त हो सके।