झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से शबनम खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन के कारण उनकी बेटी बैठक में शामिल नहीं हो पा रही थी है.लॉकडाउन में सबको खाने पीने की बहुत परेशानी थी

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से माजरा खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे सिलाई का काम करती है और उनके जानकारी नहीं थी। वे बैठक में पहली बार आयी है

झारखण्ड राज्य के बिष्णुगढ़ प्रखंड के हज़ारीबाग़ जिले से रीता देवी वार्ड सदस्या मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह सभी महिलाओ के साथ बैठक कर रही थी। तभी एक रानी नाम की महिला बैठक में शामिल हुई। रानी ने बैठक में अपने साथ हो रहे हिंसा के बारे में बताया की उसका पति उसे रोजाना मरता है। तभी रानी का पति वह आता है और उसे अपनी पत्नी से कहता है की अच्छा देखता हूँ जब तुम्हे मै मरूंगा तो कौन बचता है। तभी वह की महिलाओं ने रानी देवी का साथ दिया। साथ ही रीता देवी ने रानी के पति से कहा कि आप छूकर देखो तो पुलिस को बुलाकर जेल करवा देंगे। तब जाकर रानी का पति दर गया और उसने पत्नी को मारा भी। नहीं

झारखं राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत के रामटुंडा से उर्मिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहतीं है,कि आज ग्राम वाणी को ले कर एक बैठक रखी गयी जिसमे महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी आज मालूम पड़ा कि समाज में महिलाओं का बराबर का भागीदारी है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के रामटुंडा पंचायत से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि आज महिलाओं के साथ एक बैठक की गयी जिसमे चर्चा का विषय था जेंडर पंचायत की ओर बढ़ते कदम कोविड -19 बैठक में ये बात निकल आयी कि सामाजिक भेदभाव ज्यादा से ज्यादा निकल कर आयी की आज भी महिलाओं को आम सभा गरम सभा में शामिल होने नहीं दिया जाता है। अब महिलायें भी जान गयी हैं,कि वो भी सभाओं में सकतीं हैं,महिलाओं के बिच जो चर्चा किया गया है वो बहुत महत्वपूर्ण चर्चा है

झारखण्ड राज्य के गोड़हाई पंचायत के चतरा जिले से संगीता मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह किशोरियों के साथ बैठक कर रही है। वह कहती हैं कि गंधरिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने बैठक में किशोरियों को प्राकृतिक और सामाजिक जेंडर के बारे में बताया कि हम प्राकृतिक जेंडर को हम नहीं तोड़ सकते हैं। लेकिन सामाजिक जेंडर को तोड़ सकते हैं

झारखंड राज्य के जिला चतरा के चुरचू प्रखंड से भगिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह कोरोना पर महिला तथा पुरुष के साथ सावधानी के लिए गांव में काम कर रही है और महिला प्रताड़ना के लिए भी पंचायत में काम कर रही है।वही महिला तथा पुरुष के बीच जमीन की समस्या तथा महिला के साथ हो रही हिंसा में भी सहायता करती है।वही वह कहती है कि झारखंड महिला उत्थान से जुड़ कर वह बहुत कुछ सीखी है और वह लोगों के बीच में रहकर स्वास्थ्य के लिए भी कार्य कर रही है

झारखंड राज्य के चतरा जिला के पंचायत गमहरिया से स्वेता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हें मीटिंग में महामारी के बारे में बताया गया है। उन्हें बताया गया कि किस तरह से साफ़-सफाई रखना है तथा इससे किस तरह बचाव किया जाना है।

झारखंड राज्य के चतरा जिला के पंचायत गमहरिया से सरिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के बाद मीटिंग में जाकर इन्हें काफी अच्छा लगा क्योकि सबसे मिलने का मौका मिला।

झारखंड राज्य के चतरा जिला के पंचायत गमहरिया से अनीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हें मीटिंग में बहुत दिनों के बाद जाकर अच्छा लग रहा है।उस मीटिंग में उन्हें बताया गया कि किस तरह से कोरोना से बचाव करना है।