किसको प्रखंड आनंदपुर गाँव से बबली तिर्की अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बतातीं हैं कि अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से जो भी जानकारियाँ दी जा रहीं हैं उससे बहुत फायदा मिल रहा है।
Answer of Query ID - (1831476) किशोरावस्था में जब माहवारी की शुरूआत होती है तब कुछ सालों में माहवारी चक्र में अनियमितता रह सकती है। किसी किशोरी को एक वर्ष में तीन या चार माहवारी हो सकती है, यह रूक-रूक कर आ सकती है या अत्याधिक मात्रा में हो सकती है जिसमें खून के स्त्राव में अधिक मात्रा में खून के थक्के निकलते हैं और एक घण्टे में ही पैड या कपड़ा पूरी तरह से भीग जाता है। यह दोनों परिस्थितियाँ माहवारी की शुरूआत में सामान्य होती हैं और शरीर में हार्मोन के असंतुलन के कारण होती हैं। यदि ऐसा नियमित रूप से होता है और किशोरी का शरीर कमजोर या थक जाता हो तो ऐसी स्थिति में तुरन्त डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
Answer of Query ID - (1831108) माहवारी के समय गर्भाशय की परत को बाहर धकेलने के लिए गर्भाशय में सिकुड़न होती है जिसके कारण गर्भाशय निचोड़ने लगता है। इस प्रक्रिया के कारण पेट के निचले भाग/पेड़ू में दर्द होता है। यह दर्द कुछ हद तक इन तरीकों से दूर किया जा सकता है जैसे - खाने में कम नमक, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन, फल खाना जो कम मीठे हों, रेशेदार फल एवं सब्जियाँ खाना। यदि दर्द असहनीय हो तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवाई ली जा सकती है। गरम पानी से नहाने से, गरम पानी/पेय (जैसे चाय) पीने से और हल्का व्यायाम करने से भी दर्द कम हो सकता है। यदि जरूरी हो तो आराम करें।
Answer of Query ID - (1805394) माहवारी लड़कियों में यौन परिपक्वता की शुरूआत की निशानी है। यह एक सामान्य जैविकीय प्रक्रिया है। यह आमतौर पर तब शुरू होती है जब शारीरिक विकास अपने चरम पर होता है। यह प्रक्रिया लड़की को भविष्य में माँ बनने के लिए तैयार करती है। माहवारी शुरू होने का मतलब है कि लड़की अब माँ बन सकती है। हर महीने किशोरियों के अण्डकोष में एक अण्डा (डिम्ब) परिपक्व होकर तैयार हो जाता है। बच्चेदानी की भीतरी परत भी मोटी हो जाती है/तैयार हो जाती है। जब पुरूष शुक्राणु से अण्डे का मेल नहीं होता तो अण्डा और गर्भाशय की भीतरी परत माहवारी के रूप में शरीर से बाहर आ जाती है। यह मासिक चक्र हर 28 से 30 दिन की अवधि में होता है। माहवारी आमतौर पर 4 से 5 या 7 दिनों तक होती है।
Answer of Query ID - (1822239) माहवारी से सम्बंधित समस्याओं के लिए आँगनबाड़ी केंद्र या युवा मैत्री केंद्र से जानकारी में या किसी डॉक्टर से मिलें
झारखण्ड राज्य के सिमडेगा ज़िला के कोलेबिरा प्रखंड स्थित लचड़ागढ़ कुम्हार टोली से विकास महतो ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अब मेरी बारी अभियान बहुत अच्छा लगा और वो अपने साथियों को भी इस अभियान से जोड़ना चाहेंगे।
झारखण्ड राज्य के सराईकेला-खरसावा ज़िला से प्रजामती ,अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से आयरन की गोली सेवन करने के फ़ायदे के बारे में जानना चाहती हैं।
झारखण्ड राज्य के लोहरदगा ज़िला के सेन्हा प्रखंड से अनीता कुमारी ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें युवा मैत्री केंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। उन्हें युवा मैत्री केंद्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहिए।
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला से पूजा कुमारी ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि युवा मैत्री केंद्र से माहवारी के बारे में कई जानकारियाँ मिलती हैं जिसके अनेकों फ़ायदे हैं।
अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से रीना ने बताया कि इन्हे युवा मैत्री केंद्र के बारे में जानकारी मिली है। और इन्हे इससे बहुत लाभ मिला है