इस समय भारतीय सेना में भर्ती के लिए 2 वर्ष की आयु सीमा में छूट दिए जाने की खबर वायरल हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दिए जानें का एलान किया गया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
नोटबंदी की घोषणा के पांच साल बाद भी अर्थव्यवस्था में कैश की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले महीने आठ अक्टूबर को समाप्त हुए पखवाड़े पर नकदी 28.30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रही, जो कि नोटबंदी से पहले चार नवंबर 2016 की तुलना में 57.48 फीसदी अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार उस समय जनता के हाथों में 17.97 लाख करोड़ रुपये की नकद राशि उपलब्ध थी, जो कि अब 10.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.
डिजिटल इंडिया के लेटरहेड के साथ वायरल हो रहे एक समझौते वाले पत्र में दावा किया जा रहा है कि पत्र डिजिटल इंडिया वाई-फाई नेटवर्क द्वारा भेजा गया है. यह आपको सूचित करने के लिए है कि मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए आपकी भूमि का सर्वेक्षण किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता और गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास का घेराव करने तथा मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित करने के आरोप में नोएडा के सेक्टर 20 थाने में करीब 600 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि 81 गांवों के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 64 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश में जबसे कोरोना वायरस ने दस्तक की है, तभी से साइबर ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं. लोगों के साथ ठगी करने के फ्रॉड्टर्स अलग-अलग उपाय निकाल रहे हैं. ऐसे में लोगों को मैजेस, कॉल आ रही है, जिसके जरिए उनके अकाउंट बैलेंस खाली हो रहे हैं. अब एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है जिससे आपको बेहद बचने की जरूरत है, जी हां साइबर अब लोगों से सरकार की एक योजना का सहारा लेकर लोगों से ठगी कर रहा है. बता दें सरकार की योजनाओं पर लोग आंख बंद करके विश्वास कर लेते हैं. इसी का फायदा उठाते हैं साइबर फ्रॉड. ऐसे ही आपको अपने को लेकर सावधानी बरतनी होगी. ये साइबर फ्रॉड आपका बैंक बैलेंस भी खाली करा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि सतत विकास के मानकों के अनुसार भारत में शिक्षा के मामले में अभी भी कमी है, क्योंकि देश ने समावेशी शिक्षा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्या सरकारी स्कूल किसी भी नागरिक के लिए अपने बच्चे को भेजने के लिए पहली पसंद हैं या यह निजी क्षेत्र का स्कूल है, जिसे पहली पसंद माना जाता है? हमारी शिक्षा समावेशी नहीं है. कुछ गांवों और बड़े शहरों में जो शिक्षा प्रदान की जाती है, उनकी गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं है. हमें इन सब पर विचार करना चाहिए. जब तक हम इसे हासिल नहीं कर लेते, सतत विकास मानकों के अनुसार शिक्षा के मामले में हम कमजोर रहेंगे.
अगस्त के महीने तक भारत में औसतन बारिश से 9 फ़ीसदी कम बारिश हुई थी. अगर मौसम ठीक रहता है तो सितंबर के महीने तक मानसून खत्म हो जाता है. लेकिन इस बार मानसून 26 अक्टूबर तक चला. बारिश मापने वाली संस्था इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट का कहना है कि इस सीजन में भारत में औसतन होने वाली बारिश से 135 फ़ीसदी बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश की वजह से उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के कई इलाकों की फसल बर्बाद हो गई है. बिहार के कई इलाकों में पके हुए धान ढह गए. महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर सोयाबीन उड़द और कपास की फसल बर्बाद हुई है. इसी तरह भारत के लाखों हेक्टेयर जमीन पर इस सीजन हजारों करोड़ों की फसल बर्बाद हो गई है.
भारत में वर्ष 2020 में आत्महत्या के 1,53,052 मामले यानी रोजाना औसतन 418 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 10,677 मामले कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हैं. कोरोना महामारी के बीच साल 2020 में दिहाड़ी मजदूरों द्वारा सबसे ज्यादा आत्महत्या की गई है. केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 37,666 दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या किया, जो कि कुल आंकड़े का 24.6 फीसदी है और यह किसी भी वर्ग द्वारा आत्महत्या करने का सर्वाधिक आंकड़ा है. मालूम हो कि यह वही समय था जब कोरोना महामारी के चलते देशभर में कठोर लॉकडाउन लगाया गया था और इसके कारण करोड़ों प्रवासी अपने गांवों की ओर लौटने को मजबूर हुए थे.
Transcript Unavailable.
सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यूजर्स को एक फ्रॉड मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार 10 करोड़ लोगों को तीन माह का मुफ्त रिचार्ज उपलब्ध कराएगी. सीओएआई की तरफ से इसे लेकर स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।