"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गीपालन के लिए जरुरी बातें बता रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

पशुपालक ने बताया

Transcript Unavailable.

विरनो. बुधवार स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के बहलोलपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया। शिविर मेले का आयोजक पशु चिकित्सक डा0 गुरुदेव मौर्य रहे। वहीं शिविर मेले के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डा0 लहजू कुशवाहा रहे। पशु पालकों को पशु चिकित्सक डा0 गुरुदेव मौर्य ने कहा कि किसान अपने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उचित सुझाव दिए। जैसे पशुओं को उचित स्थान पर बांधे. पशुओं को नमक जरूर दें. खली अवश्य दें. हवा और शीत से उन्हें बचाएं. ठंड में भूसा खिलाएं. समय से उन्हें घर के अंदर बांधे। अगर किसी प्रकार पशुओं को कोई दिक्कत होती है. तो मेरे मो0 नंबर पर तुरंत सूचना दें। ताकि उनका इलाज समय से हो सके। वहीं लगभग तीन सौ पशु पालकों में किलनी. अठाया. कमजोर पशु को पशु पालकों में दवा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार पशु पालकों के हित के लिए ऐसे शिविर मेले का आयोजन करती है. कि पशु पालक कार्यक्रम में शरीक होकर लाभ उठा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामशीश सिंह ने किया। इस मौके पर गजराज यादव.राकेश यादव. नवीन सिंह. संजय कुमार. विजय शंकर राजभर. श्री निवास कुशवाहा. रामशरण राजभर. आदि सहित सैकड़ों पशु पालक उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

।।।

Transcript Unavailable.