Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार मैं साहित्य आप सुनार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वानी सामुदायिक मीडिया चैनल नेहरू और केंद्र ग़ाज़ीपुर भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने जिला स्तर के पड़ोसी युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ . संगीता बलवंत , माननीय सांसद राज्यसभा और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । गाज़ीपुर जिले के विभिन्न विकास खंडों के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने अपने युवाओं के बल पर पांचवीं आर्थिक शक्ति का स्थान हासिल किया है और हर किसी को देश के विकास में योगदान करने का अधिकार है । मतदान की शपथ दिलाई गई बेहतर प्रस्तुतियों सहित विभिन्न विषयों पर युवाओं द्वारा व्यक्त विचारसंहिता समायरा अंकिता हीप्सिया सृष्टि सिंह पुष्पांजली ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए नेहरी और कपिलदेव राम , उप निदेशक , केंद्र गाज़ीपुर और सुभाष चंद्र प्रसाद , लेखा और कार्यक्रम सहायक , गाज़ीपुर । इस अवसर पर नमामि गंगे बृजेश श्रीवास्तव , सोसा की बहन मनोज यादव पार्श्वनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

गुरुवार की रात को , चोरों ने लाइन के पूर्व की ओर हरदिया मौज़ा में स्थित एक खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए पंपिंग सेट से एक मोनोब्लॉग पंप आदि चुरा लिया । स्थानीय पुलिस को एक लिखित बयान में , योगेंद्र उपते माट्रुप ने कहा कि उनके पंपिंग सेट का दरवाजा चोरी हो गया था । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी

भारत में शादी के मौकों पर लेन-देन यानी दहेज की प्रथा आदिकाल से चली आ रही है. पहले यह वधू पक्ष की सहमति से उपहार के तौर पर दिया जाता था। लेकिन हाल के वर्षों में यह एक सौदा और शादी की अनिवार्य शर्त बन गया है। विश्व बैंक की अर्थशास्त्री एस अनुकृति, निशीथ प्रकाश और सुंगोह क्वोन की टीम ने 1960 से लेकर 2008 के दौरान ग्रामीण इलाके में हुई 40 हजार शादियों के अध्ययन में पाया कि 95 फीसदी शादियों में दहेज दिया गया. बावजूद इसके कि वर्ष 1961 से ही भारत में दहेज को गैर-कानूनी घोषित किया जा चुका है. यह शोध भारत के 17 राज्यों पर आधारित है. इसमें ग्रामीण भारत पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है जहां भारत की बहुसंख्यक आबादी रहती है.दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आप क्या सोचते है ? और इसकी मुख्य वजह क्या है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *----- और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर। ऐसे ही और भी जानकारियों के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी के निःशुल्क नंबर 09266300111 पर कॉल करें। और अपनी राय देने के लिए दबाएं अपने फोन में नंबर 3 का बटन

सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर। ऐसे ही और भी जानकारियों के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी के निःशुल्क नंबर 09266300111 पर कॉल करें। और अपनी राय देने के लिए दबाएं अपने फोन में नंबर 3 का बटन

नायब तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच बहस डंकिया तहसील परिसर में हुई थी । मंगलवार को नायब तहसीलदार जलालाबाद और तहसील निवासी अधिवक्ता रामजी यति बॉस बने , जिसके बाद अधिवक्ताओं ने उप अधिकारी से मुलाकात की । कर नाराज होगा अधिवक्ता राम जी कह रहे थे कि दो हजार तेइस सितंबर को एक सौ तैंतीस सी . आर . पी . सी . का आदेश था जिसमें अतिक्रमण किया गया था

गाज़ीपुर डी . एम . दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में रबी विपणन वर्ष दो हजार चौबीस और पच्चीस में मूल्य समर्थन । इस योजना के तहत मंगलवार को गेहूं की खरीद का काम हुआ जिसमें डीएम दिलीश को गेहूं की खरीद के बारे में जानकारी दी गई । कुमार ने संबंधित अधिकारियों को गेहूं खरीद के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खरीद केंद्र पर किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना चाहिए । खरीद की अवधि के दौरान बैनर पर संख्या मुद्रित रखें

खेत घूम कर घर आ रहे किसान की. कार के चपेट में आने मौत.