उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के बिरनो प्रखंड से कपिल देव की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद इरशाद से हुई। मोहम्मद इरशाद बताते है कि वो फेरीवाले है। फटे पुराने कपड़े गांव-गांव जाकर इकट्ठा कर अच्छे-अच्छे चादर ,बेडशीट बनाकर व्यापार करते है।इस व्यापार से जीविका अच्छे से नहीं चल रहा है। अगर व्यापार को बढ़ाते है तो उसके लिए पैसे चाहिए होंगे। जो इनके पास नहीं है। मशीन ,अन्य कारीगर रखने के लिए पैसे चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजय सोनकर से हुई। मंजय बताते है कि वो मज़बूरी और गरीबी में चाट छोले की दूकान चलाते है। उन्हें अपना व्यवासाय बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता है। उन्हें अगर लोन मिलेगा तो वो छोटा दूकान का विस्तार कर सकते है। वो दूसरी कक्षा तक पढ़ाई कर के बाहर चले गए जहाँ वो 300 रूपए महीने की वेतन पर नौकरी किये। किसी तरह आठ साल नौकरी कर घर आये तो उन्होंने देखा की अगल बगल छोटा दूकान चला कर लोग जीवन यापन कर रहे है और आजीविका चलाते हुए उनका बचत भी हो जा रहा है ,तब से उन्होंने भी छोला चाट का दूकान चलाने का विचार किया। अब वो अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाना चाहते है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ललितपुर के ग्राम जकौरा के ब्लॉक महरौनी से अभिषेक राजा ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बच्चों को दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए। दस्त हो जाने पर यदि बड़े इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो बहुत बड़ी मुसीबत हो सकती है। इसलिए छोटे बच्चों को साफ स्वच्छ पिलाना चाहिए साथ ही दस्त होने पर तुरंत बच्चों का इस्लाज करवाना चाहिए। बच्चों को दूकान की चीज़ों से दूर रखें। दस्त होने पर गोली ,ओआरएस एवं ज़िंक का प्रयोग करें
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़ीपुर से अंजलि मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मौसम में अचानक संपर्क में आने से ह्यूमिडिटी में भी बदलाव होता है और ये ही बीमार करने का अहम कारण होता है. ह्यूमिडिटी में बदलाव होने से शरीर के इम्यून सिस्टम पर ज्यादा असर पड़ता है. इससे ही इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और कोई भी वायरस आदि शरीर पर जल्दी असर डाल देते हैं और बीमार होने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही मौसम बदलाव से शरीर का टेम्प्रेचर बदलने लगता है और इस बदलाव में ही लोग अक्सर बीमार हो जाते हैं.
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिलदेव राम ने मोबाइल वाणी के माध्यम दिनेश सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने कोरोना का तीनो टीका लगवा लिया है। कोरोना का टीका सभी को लगवाना चाहिए, टीका हमारे लिए बिलकुल सुरक्षित है। हमेशा अपने आस पास साफ़ सफाई रखना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के बिरनो प्रखंड के भड़सर बाजार से लल्लन सिंह यादव की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश शर्मा से हुई। सुरेश बताते है कि इन्होने कोरोना टीका का तीनों डोज़ लगवा लिया है। टीका लगवाने से संतुष्टि मिली। जिसके बाद इन्होने अपने परिवार वालों को भी टीका लगवाया। सभी टीका लेने के बाद सुरक्षित है ,किसी को कोई समस्या नहीं हुई
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से डॉ अजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, लोगो को कोरोना से बचाव के बारे में सलाह दी जाती है, जो भी व्यक्ति ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उससे स्वास्थय विभाग बार बार ये अपील कर रहा है की आप कोरोना का टीका जरूर लगवाए और बूस्टर डोज़ लगवान के बारे में अभियान चलाया जा रहा है। लोग कोरोना को लेकर अब लापरवाह हो गए है, पहले लोग इससे सावधान रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी आई है और लोग अब कम बीमार पड़ रहे है
उत्तर प्रदेश राज्य से अभिषेक राजा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, इनके यहां बच्चों को पानी उबाल कर दिया जाता है तथा इनके इलाक़ा में बच्चे कुपोषित नहीं हैं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पानी को साफ़ करने तथा गन्दा पानी को पिने से होने वाले हानि की हैं . कार्यक्रम "क्यों की ज़िन्दगी ज़रूरी है" से मिली। ये लोगों से कह रहें हैं की पानी को हमेशा साफ़ कर के ही पिये यदि साफ़ करने की सुविधा नहीं है तो उबाल कर साफ़ कर सकते हैं.
राजेश कुमार पाठक ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की कुछ लोग ऐसे हैं जो की पानी का अधिक से अधिक उपयोग करते हैं उन्हें रोका जाने पर कहते हैं की पानी कभी ख़तम नहीं होगा तो लोगों को खुद ही समझना होगा की किसी भी चीज़ का ज़रूरत से ज़ियादा ाउपयोग करने पर वो चीज़ एक दिन ख़तम हो जाती है. और ये कह रहें हैं की क्या ऐसा किया जा सकता है की एक ही पानी को दो बार इस्तेमाल किया जाए.
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जंगीपुर से कपिल देव राम की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से हरिंदर राम से हुई। हरिंदर कहते है कि उनके क्षेत्र में समरसेबल बहुत लग चुके है। इससे जल का स्तर और घटेगा। गर्मी में पानी नहीं मिल पाता है, चार नंबर का मशीन नहीं चल पाता है।जो 120 -130 फ़ीट का बोरिंग करवाता है ,उसे पानी मिलती है और चार नंबर की मशीन से पानी नहीं मिल पाती है। 200 मीटर की दूरी से पानी लेकर जनता को पानी पिलाते है। कुआँ का कोई उपयोग नहीं रहा वहीं नदी मई माह के आसपास सूख जाता है।इंसान व जानवरों के पीने की लिए पानी की व्यवस्था नहीं रहती है। सरकार को होना चाहिए कि बाँध का निर्माण कर पीने योग्य पानी का व्यवस्था कर सके।
