उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजय सोनकर से हुई। मंजय बताते है कि वो मज़बूरी और गरीबी में चाट छोले की दूकान चलाते है। उन्हें अपना व्यवासाय बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता है। उन्हें अगर लोन मिलेगा तो वो छोटा दूकान का विस्तार कर सकते है। वो दूसरी कक्षा तक पढ़ाई कर के बाहर चले गए जहाँ वो 300 रूपए महीने की वेतन पर नौकरी किये। किसी तरह आठ साल नौकरी कर घर आये तो उन्होंने देखा की अगल बगल छोटा दूकान चला कर लोग जीवन यापन कर रहे है और आजीविका चलाते हुए उनका बचत भी हो जा रहा है ,तब से उन्होंने भी छोला चाट का दूकान चलाने का विचार किया। अब वो अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाना चाहते है