गाजीपुर जनपद के जलालाबाद मोड़ पर एक भव्य तरीके से हीरो होंडा वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया जिसमें जलालाबाद के लगभग सभी युवा साथियों ने भाग लिया
यूपीटेट 2019 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है इसका फॉर्म 1 नवंबर 2019 से भरा जाएगा इसमें जनरल और ओबीसी के लिए ₹500 एसटी एससी के लिए ₹300 का शुल्क निर्धारित किया गया है विस्तृत जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
एसएससी सीजीएल में असिस्टेंट ऑडिट स्पेक्टर सेक्शन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है जिसका फॉर्म 22 अक्टूबर से भरा जा रहा है अधिक जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
बिजली का कनेक्शन अब सिर्फ आनलाइन ही लेना होगा। इसके लिए पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने झटपट योजना भी शुरू की है। यानी आपको कार्यालयों के चक्कर या अधिकारियों की जी-हजूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके द्वारा कनेक्शन के लिए किए गए आवेदन के दो दिन में ही टीम आपके यहां पहुंचकर मौके का सत्यापन करेगी। सत्यापन में अगर सारे दस्तावेज एवं शर्तें सही रही तो इसके तीन दिन बाद कनेक्शन भी मिल जाएगा। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का भी प्राविधान रखा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर काशी की बिजली व्यवस्था स्मार्ट होते जा रही है। इसके तहत कबीर नगर सहित कई मोहल्लों में भूमिगत केबल डाला गया है। इन क्षेत्रों में बिजली कटौती एवं बिजली चोरी की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। इससे पहले जहां यहां पर लाइन लास करीब 40 प्रतिशत थी वहीं अब घटकर 11 प्रतिशत तक आ गई है। आइपीडीएस के तहत अब सात स्थानों पर दूसरे चरण का कार्य चल रहा है, जिसे दिसंबर तक पूरा करना है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे शहर में अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य शुरू होने वाला है। इसके तहत प्रस्ताव तैयार करने के लिए वर्क अवार्ड भी कर दिया गया है। साथ ही शहर में स्मार्ट मीटर भी लगाए जा रहे हैं। बिल से लेकर भुगतान तक आनलाइन होने के बाद अब कनेक्शन लेना भी आसान हो गया है। नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि अब आनलाइन ही कनेक्शन दिए जाएंगे। हां, जिसकी प्रक्रिया पहले से चल रही है उसी का ही मैन्युअल कनेक्शन दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता खुद से या जन सुविधा केंद्र पर कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके दो दिन बाद टीम सत्यापन करेगी। अगर 40 मीटर की दूरी के भीतर पोल मौजूद हो तो आगे के तीन दिन में स्टीमेट बनाकर कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसका भुगतान भी आनलाइन ही करना है।
गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जी , SI श्रीकांत यादव जी , हेड कांस्टेबल राणा सिंह जी , व मीडिया से रमेश सोनी जी , भुवन जायसवाल जी , उपेन्द्र कुमार अमरजीत जी व स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर धूमधाम से मनाई दीपावली जिसमें आपस में मिठाई खिलाई गई व कुछ लोग गले मिलकर तो कुछ लोग आपस में हाथ मिलाकर खुशियों के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दिए जिसके बाद स्थानीय लोगों सहित काफी लोगों के साथ खुशी भी जाहिर की ।
जलालाबाद से मरदह जाने वाली सड़क का मरम्मत किए हुए अभी 1 सप्ताह भी नहीं गुजरा किए सड़के फिर से टूट गई
इस वर्ष कुछ खाश रही गाजीपुर की दीपावली गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर प्रशासन की तरफ से थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जी , SI श्रीकांत यादव जी , हेड कांस्टेबल राणा सिंह जी , व मीडिया से माननीय रमेश सोनी जी माननीय भुवन जायसवाल जी व मोबाइल वाणी से अमरजीत जी उपेन्द्र कुमार व अन्य साथीगण शाम को इस वर्ष के दीपावली पर कुछ खास करते हुए पूरे देश में अपना नाम अमर करने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के स्मृति पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किए व प्रशासन के लोगों ने सलामी भी दी इसके बाद पूरे क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों में जगह-जगह मिठाइयां बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दिए जिससे लोगों ने पुलिस प्रशासन की काफी सराहना की और छोटे बच्चों की जुबां पर तोतली आवाज में पूरी रात ""पुलिसिया की मिठाई """ की ही आवाज गूँजती रही और आगे भी कई दिन तक गूँजती रहेगी ।
दिपावली के शुभ अवसर पर 1965 के भारत-पाक युद्ध के अजय पैटर्न टैंक को ध्वस्त करने वाले परम वीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के स्मृति पर दुल्लाहपुर के थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जी अपने सहयोगियों के साथ दीप जला कर मालार्पण किये व सलामी भी दी ।
दीपावली के शुभ अवसर पर मोमबत्ती ज्वलनशील पटाखे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं उन जगहों पर ना लगाएं जहां आग उत्पन्न होने पर बड़ा रूप ले सके उस जगह से मोमबत्ती या फिर ज्वलनशील पदार्थों को दूर रखें
आज की दीपावली बहुत ही कुछ खास है लोग बहुत ही धूमधाम से दीपावली मना रहे हैं