गाजीपुर जनपद के बधुपुर मन्दिर पे महराज जी के हाथों और दवा के इलाज से पूजा बहन ने बताया कि हैम बिल्कुल ठीक हैं
गाजीपुर जनपद के बधुपुर मन्दिर पे लकवा के मरीजों को मालिस से मिलता है आराम
गाजीपुर जनपद के बधुपुर मन्दिर की खासियत लकवा के शिकार मरीज हो जाते हैं ठीक। साथ ही मन्दिर की खासियत के लिए सुने पूरा सन्देश
जलालाबाद चट्टी पे कृषि जागृति केंद्र खुला है जहां से आप उन्नतशील बीज एवं जैविक खेती के लिए खाद प्राप्त कर सकते हैं
गाजीपुर जनपद के वृदावन गाँव मे अभी तक नही पहुँचे धरनास्थल पर अधिकारी ग्रामीणों का कहना है कि नही पहुचेंगे अधिकारी तो करेगें भूख हड़ताल जिसमें बच्चे भी हैं सामिल
यदि आप वाहन चालक हैं तो आपसे विनम्र निवेदन है कि यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा आप दंड के भागी होंगे
जलालाबाद ग्राम सभा में निवास करने वाले कई लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन का ऑनलाइन कर दिया है लेकिन अब तक इनका वृद्धावस्था पेंशन न बन पाया है अधिकारियों की इस लापरवाही के चलते इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह लोग ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काट काट के थक गए हैं लेकिन अब तक इनका फॉर्म ब्लॉक स्तर से फारवर्ड तक नहीं किया गया है
जानें पूरी प्रक्रिया कैसे स्नातक MLC में नाम शामिल होगा जो लोग स्नातक हों जरूर सुनें
गाजीपुर मोबाईल वाणी लेकर आया है आपके लिए एक आकर्षक क्विज प्रतियोगिता जिस में शामिल हो और जीते आकर्षक इनाम अधिक जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
गाजीपुर जनपद में सादात ब्लॉक के वृंदावन गांव में समस्त ग्रामीणों के साथ महिलाएं छोटे बच्चे व दिव्यांगजन अनिश्चितकाल धरना पर बैठे हैं इनकी मांग है कि कागज में शौचालय और आवास बन चुका है लेकिन धरातल पर आवास और शौचालय बना ही नही है हमें सरकारी सुविधाओं की हर सुविधा से वंचित किया गया है जो केवल कागजों में पूरा किया गया है जिसके लिए हम धरना पर बैठे हैं यह धरना अनिश्चित काल तक चलेगा हम भूख हड़ताल भी करेगें।