आज भी गाजीपुर जनपद के तातीं ग्राम सभा मे सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है ग्रामीण हैं परेशान विशेष जानकारी के लिए बने रहिये .......
सुन्दर सी कविता
आज गाजीपुर जनपद के जखनिया ब्लॉक के पास रेलवे फाटक उत्तरी केविन पर जन कल्याण विकलांग सेवा समिति और सर्व समाज विकास मंच से भाई कमलेश राम राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व समाज विकास मंच , रामविजय चौहान प्रबंधक जनकल्याण विकलांग सेवा समिति आप दोनों की मौजूदगी में विकलांगों को न्याय ना मिलने के कारण आज प्रशानिक अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराते हुवे आज जखनियां ब्लॉक से कुच्छ दूर उतरी रेलवे केविन पर रेल की पटरी पर लेट कर न्याय की मांग की ।मौके पर प्रसाशन ने भारी पुलिस कर्मियों की तैनाती की थी जिसमे RPF के जवान भी मौजूद थे ।प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा कोई आस्वाशन न मिलने के कारण इन लोगों का अनशन जारी हैं
Transcript Unavailable.
छठ के महापर्व पर छोटे-बड़े सभी मार्केट में व्रतियों द्वारा फल खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई है जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन जा रही है विस्तार से सुनने के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी पर बने रहिए.........
त्योहार के दिन या फिर बाद में अधिकांश लोग सड़क दुघर्टना में मारे जाते हैं कृपया पूरा सन्देश सुनकर लगाएं रोक ।
डाला छठ के त्यौहार पर बच्चे अधिकतर तालाब और नदियों में स्नान करने के लिए जाते हैं हर साल सुनने को मिलता है कि नदी में स्नान करते हुए बच्चे डूब कर मर गए खुशियों के इस पावन त्योहार पर ऐसा ना हो कि किसी के घर मातम सा छा जाए इसलिए आप सभी श्रोता बंधुओं को हम यह संदेश देना चाहेंगे कि आप अपने बच्चों को सावधान रखें प्रेरित कर उन्हें गहरे तालाब में स्नान करने से रोके गहरे तालाब में जाने से रोके साथ ही प्रशासन व व्यवस्थापक लोगों से मैं निवेदन करते हुवे अवगत कराना चाहूंगा कि यदि जहां का तालाब गहरा है वहां पर बैरिकेडिंग करके गहरे तालाब में स्नान करने से रोके ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके ।
डाला छठ को ध्यान में रखते हुए दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सजाने लगे कल और परसो 2 दिन बाजारों में काफी भीड़ रहती है जिसमें सभी लोग खरीदारी करते हैं
सूर्य देव की आराधना का महापर्व डाला छठ दीपावली के 6 दिन बाद यानी कि कार्तिक शुक्ल के षष्टि को मूलतः चार दिवसीय व्रत का आज से शुरुआत हो जाएगी माताएं बहनें इस पर्व को आज स्नान ध्यान कर शाम को भोजन करने के बाद कल और परसो 2 दिन का व्रत रहकर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रत का नियम अनुसार पालन करते हुए अगली सुबह को सूर्य को जलाभिषेक कर समाप्त करते हैं छठ पर्व 2 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा
सरकार का सपना चूर कर रहे हैं विद्युतीकरण के ठेकेदार ग्रामीणों ने उठाई आवाज सुनने के लिए बने रहिये गाजीपुर मोबाईल वाणी पर ।क्या है सच्चाई