बुधवार को जिला अस्पताल में आए तीन संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। यह दिलदारनगर के चिउटहां स्थित मरकजी मस्जिद में मिले जमाती हैं। जिले भर से अब तक कुल 67 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें से अभी कुल बीस लोगों की रिपोर्ट आना बाकी रह गई है। गाजीपुर में कुल पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रशासन इनके परिजनों, संबंधियों को क्वारंटीन करने के साथ ही मिलने जुलने वालों का पता लगाने में जुट गया। इस दौरान संदिग्ध पाए जा रहे लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जिले में प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। संक्रमित जमातियों और दिलदारनगर के मरीजों से जुड़ने वाले लोगों की खोजबीन का काम तेजी से हो रही है। नमूने लेने का काम भी तेज हो गया है। तीन दिनों में 28 सैंपल लिए गए। इसमें से आठ की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई। इधर दिलदारनगर के सात और महुआबाग मस्जिद के 11 जमातियों सहित जिले भर में करीब 42 लोगों को विभिन्न स्थानों पर आइसोलेट किया गया है। शुरुआती दौर में आए 522 विदेशियों पर भी नजर रखी गई। बाहर से आने वाले करीब 55 लोगों को निगरानी में रखा गया था। अभी 20 लोगों की निगरानी चल रही है जो शुक्रवार तक समाप्त हो जाएगी। अधिकतर लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसी तरह बाहरी प्रदेशों से आने वाले करीब 1408 लोगों को शहर सहित मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, सैदपुर, जखनिया, जमानिया में बनाए गए शिविरों में क्वारंटीन किया गया है। प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से इनकी व्यवस्था की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने बताया कि कल तक रिपोर्ट आ जाएगी। अभी भी संदिग्धों की सैंपलिंग की जा रही है। खतरा बना हुआ है। सभी घर में रहें और लॉक डाउन का पालन करें।

गाजीपुर जनपद सहित अन्य जनपदों में बदलता मौसम देख हर किसान यही धड़कन बढ़ गई है सभी के मन में यही चिंता है कि हमारी फसलें बर्बाद न हो जाए साथ ही सभी यही कामना कर रहे हैं कि हे प्रभु इस भयावहः आपदा से हमें उबारें ..........

आज आठ अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। संकटमोचक हनुमान भगवान का पूजा-पाठ कर कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की जाएगी। लॉक डाउन के चलते मंदिरों में प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सामान्य पूजा होगी। कई विद्वानों ने कहा कि आठ अप्रैल को पूर्णिमा उदय कालिन मेष लग्न चित्रा नक्षत्र पड़ रहा है। इसलिए इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। कहा कि जब जब मनुष्य पर संकट पड़ा है हनुमान भगवान धरती पर अवतरित होते रहे हैं और मनुष्य की हर विपदा को हरा है। हमें हनुमान भगवान से पुलिस, डॉक्टर, नर्स, नगर निगम व मीडियाकर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना करनी होगी।

इधर कोरोनावायरस के करण लॉकडाउन की मार इसी बीच जल निगम की टंकी का मोटर खराब हो जाने के कारण लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है सुबह से शाम तक लोग हैंडपंपों पर लंबी लाइनें लगाकर पानी भरने की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो उधर कोरोना के डर से भी लोगों का काफी जीना मुश्किल हो गया है इसी बीच जलालाबाद ग्राम सभा की टंकी का मोटर खराब हो गया है जिससे सैकड़ों घरों में जल की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है

उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल संचालक को दूध डेयरी राशन तथा आवश्यक दुकानदारों के लिए पास जारी किया है यह पास ऑनलाइन आवेदन द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ऑनलाइन ई पास आवेदन करने के लिए http://164.100.68.164/upepass2/ इस लिंक पर जाकर वहां से ऑनलाइन आवेदन कर आप अपना ईपास जारी कर सकते हैं ई पास के लिए मूल प्रमाण पत्र फोटो वाहन नंबर इत्यादि होना आवश्यक है

आप सभी गाजीपुर जनपद वासियों को आज के अपडेट के साथ ही निवेदन करना चाहेंगे कि आप सभी देश को इस भयावह स्थिति से अपने गाँव, अपने जनपद , अपने प्रदेश, और अपने देश को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एक दूसरे की मदद जरूर करें लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक करें , साथ ही बेवज़ह किसी भी परिवार के सदस्य को घरों से बाहर न निकलने दें क्योंकि अबतक की जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 114 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जलालाबाद बाजार में सरकारी हैंडपंप के खराब हो जाने के कारण कई घरों में पानी की काफी समस्या हो रही है

जलालाबाद ग्राम सभा में लाकडॉउन का पालन बिल्कुल भी नहीं हो रहा है लोग शाम के वक्त घरों से निकलकर बाजारों में झुंड बनाकर घूम रहे हैं पुलिस प्रशासन को भी इसकी कोई खबर नहीं है इतना शत माहौल होने के बाद भी लोगों के अंदर बिल्कुल भी डर नहीं है दुकान हो या रास्ता हो झुंड बनाकर लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखें बिना ही सड़कों पर आ जा रहे हैं व दुकानों पर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं

भारत में अब तक कि जानकारी के अनुसार कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 4067 हो चूकि है, जब कि अबतक 291 लोग ठीक हो चुके हैं और 109 लोगों की जान जा चुकी है यैसे में लॉकडाउन का पालन न करके जो लोग बाहर घुम रहे हैं ओ लोग प्रशासन या सरकार या किसी अन्य लोगों को धोखा नहीं दे रहे हैं बल्कि अपने आपको अपनी जिंदगी को धोखा दे रहे हैं आप अपनी जीवन की परेशानियों को पाल रहे हैं ऐसे में आप लाकडाउन के नियमों का पालन करें नहीं तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं सुने विस्तृत जानकारी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहें बेवजह बाहर न निकले .........

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन के बेवजह घूमने वालों को सख्त कार्रवाई कर रही है. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के कानून तोड़ने के आरोप में रविवार को 9103 एफआईआर दर्ज हुए. इसके अलावा जमाखोरी और कालाबाजारी करने के आरोप में 170 एफआईआर भी दर्ज हो चुके हैं. साथ ही लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 4.45 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इससे पहले पूरे प्रदेश में वाहनों की चेकिंग भी हुई और कई वाहनों को सीज भी किया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा और उसके बाद भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए एक व्यवस्था बनाये जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, "15 अप्रैल से बंद समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे. जब 15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा." बता दें कि सीएम योगी ने रविवार को कहा कि "क्योंकि 15 अप्रैल को हम जैसे ही बंद खोलेंगे और एकाएक भीड़ जुट जाएगी तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. मैं चाहूंगा कि इसके लिए हम लोग एक व्यवस्था बनाएं. मैं इसके लिए आप लोगों से सुझाव भी चाहूंगा. आप अपना सुझाव लिखकर भेजें कि क्या होना चाहिए