देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 21 दिनों का लॉक डाउन लगा हुआ है जिसके चलते लोगों को कोई समस्या ना हो इसलिए केंद्र सरकार ने 1• 70 लाख करोड का बजट पेश किया जिसमें विधवा विकलांग और निराश्रित महिलाओं को ₹1000 आगामी 3 महीनों तक देने का प्रावधान रखा गया लेकिन जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी सावित्री जी ने बताया कि उनका पैसा अब तक उनके खाते में नहीं पहुंच सका है जिससे वे अपनी इस समस्या का निराकरण गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से चाहती हैं श्रोताओं आप भी अपनी समस्याओं को गाजीपुर मोबाइल वाणी के निशुल्क नंबर 092 66300 111 पर कार्यक्रम चलते दौरान तीन दबाकर रिकॉर्ड कर सकते हैं गाजीपुर मोबाइल वाडी की टीम आपकी समस्याओं को सुलझाने का जरूर प्रयास करेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज पूरे देश में लोगों ने दीप प्रज्वलित कर अत्यंत भव्य तरीके से दीपावली मनाई इसी संदर्भ में मुहम्मदाबाद के हरिहरपुर गांव में नव युवकों ने मिलकर 101 दीपों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही लिख डाला और अपने इस कार्य के द्वारा देश में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि लोगों का हौसला बढ़ाया उनका यह कार्य काफी सराहनीय रहा
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जलालाबाद ग्राम सभा में भी रात्रि 9:00 बजे दीप जलाकर दीपावली की तरह हर्षोल्लास जाहिर किया गया लोगों ने तीर चला कर उन चिकित्सक पुलिसकर्मी आदि लोगों का हौसला बढाया जो इस मुश्किल घड़ी में भी डटकर सामना कर रहे हैं और 24 घंटे कार्य में लगे हुए हैं
आज 9 बजते ही गाजीपुर जनपद में लोग इस एकजुटता का सन्देश देनें के आवाह्न का भरपूर स्वागत किये जैसे ही घड़ी में 9 बजा लोग अपने अपने घरों में रहकर देश के प्रति इस महाशक्ति का आवाह्न करते हुवे सभी लोग एक जुट होकर घरों में रहकर अपने अपने घरों की लाइट बन्द कर 9 मिनट के लिए लाइट जलाये हैं यैसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने देश को क्या सन्देश दिया है उसे भी सुनें साथ ही पूरे देश में लोग इस आवाह्न का भरपूर स्वागत किये हैं कई जगहों पर लोग मंदिरों में घंटा ,शंख , ताली थाली आज भी कुच्छ जगहों पर लोग आज भी बजाकर , दीपक जलाने लाइट , मोबबत्ती , मोबाईल फ्लैस , जलाकर सफलता पूर्वक एकजुटता का सन्देश लोगों ने दिया है सुनें पूरी जानकारी........
आइए सीधे जुड़ते हैं एक विद्यार्थी से और जानते हैं कि कोरोनावायरस के कारण इनके जीवन पर क्या असर पड़ रहा है
आज बहुत उत्त्साह पूर्वक देर तक पूरा परिवार सहीत बच्चे भी अपने अपने घरों में दीप सजा कर कर 9 बजने का इंतजार कर रहे हैं कब 9 बजे की हम 9 मिनट तक दिया जला कर कोरोना वायरस को अपने अपने घरों से भगाएं कोरोना जहाँ से आया है अपने घर चला जाय यैसे में कई बच्चे अपने अभिभावकों से पूछते नजर आए की अब "क्या हमेशा के लिए भाग जाएगा ना करुणा"सुनें विस्तृत जानकारी .........
जखनियां ब्लॉक के समस्त जॉब कार्ड धारक व राशन कार्ड धारक मट्टुपुर (देवां)में राशन वितरण के लिए अधिकृत नोडल अधिकारी से ऑडियो क्लिक कर सुनें विस्तृत जानकारी कैसे कितना किसको मिलेगा राशन ........
गाजीपुर जनपद के मट्टुपुर में राशन कार्ड और राशन को लेकर हो रही असुविधा दूर हुई जिसमें अब सभी को कोटेदार भानुप्रसाद ने नियमित तरीके से राशन वितरत किया हैं जिसको जिस हिसाब से मिलना चाहिए फ्री वाले कार्ड धारकों को फ्री में पूरा यूनिट का सभी को राशन जिसमें खुद हुई भानुप्रसाद जी से वार्ता जरूर सुनें .......
उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद जखनिया प्रखंड से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 05-04-20 को बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 01-04-20 को एक खबर का प्रसारण किया गया था। जिसका शीर्षक था " राशन की समस्या से जूझ रहे हैं मट्टुपुर ग्राम के निवासी झुनखून राम ".खबर में बताया गया था कि जनपद के जखनियां ब्लॉक के मट्टुपुर में राशन मिलने को लेकर लोगों को असुविधा हो रही है।मट्टुपुर के निवासी झुंझुन राम ने बताया कि राशन से सम्बंधित यूनिट काट लेने ,मशीन ख़राब होने ,राशन नहीं मिलने जैसी बहुत सी समस्या हो रही है। दरअसल पुरे देश में सरकार द्वारा राशन मुहैया कराये जाने की कोशिश कर रही है। लेकिन फिर भी लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है।इस खबर को वाट्सएप ग्रुप के द्वारा खाद आपूर्ति विभाग सहित कोटेदार ,जखनिया सम्बंधित अधिकारीयों व ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए भानु प्रसाद ने अपने तमाम नूडल अधिकारीयों के साथ समस्या को अब दूर करने हेतु ग्राम देवा और मट्टुपुर में कार्य करना शुरू कर दिया। इसके बाद मट्टुपुर ग्राम सभा के निवासी पवन कुमार ने बताया कि अब लोगों को नियमित तरीके से राशन वितरित किया जा रहा है।
गाजीपुर जनपद के देवां कोटेदार द्वारा मशीन खराब होनें से नहीं मिल रहा है राशन जिसको लेकर लोग परेशान हैं सुनें पूरी जानकारी..….....