गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के जलालाबाद क्षेत्र में लोग काफी उत्साहित हैं जिनका कहना है कि हम प्रधानमंत्री जी के हर आवाह्न का स्वागत करते हैं साथ ही लोगों के मन में है काफी उत्साह आज शाम को पूरे परिवार के सदस्यों संग जलेगी दिया ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी.......
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य से उपेन्दर कुमार ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाज़ीपुर जनपद के जलालाबाद यूनियन बैंक पर लोग पैसे की लेन -देन के लिए भीड़ लगा कर गेट पर खड़े हो जाते थे। जिससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ने का डर था। जब इस बात से बैंक प्रबंधक को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा भी गैर जिम्मेदाराना ज़वाब मिला। इस ख़बर को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन पहले यानि दिनांक 31 मार्च 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और संबंधित अधिकारी व प्रशासन के लोगों को इस ख़बर से अवगत कराया गया। इसका असर यह हुआ कि दिनांक 3 अप्रैल 2020 को बैंक प्रबंधक द्वारा अपने बैंक के नियमों को सख़्त करते हुए नोटिस लगा दिया हैं। जिसके प्रभाव से लोग कतार से बाहर या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें गार्ड द्वारा बैंक के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा और ना ही पैसे का लेनदेन किया जाएगा। नोटिस का पालन करते हुए लोग अब बैंक के बाहर बने सफेद गोला के अंदर ही खड़े होकर अपने बारी का इंतज़ार कर रहे है। एक बैंक उपभोक्ता हरदासपुर खुर्द निवासी चन्दन कुमार से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा कड़ाई से इस नियम का पालन करवाया जा रहा है। अब सुरक्षित रूप से लोग बैंक में लेन-देन कर पा रहे है।
उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमे बताया गया था कि जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी ज्वाला बांसफोर को राशन नहीं मिल रहा था । इस कारण कई दिनों से इनका परिवार भूखा सो रहा था। संवाददाता प्रमोद वर्मा द्वारा इस ख़बर को उसी दिन करीब 12:30 बजे प्रसारित करने के बाद ग्राम प्रधान व कोटेदार से बातचीत की गई। इसके तुरंत बाद 2 अप्रैल 2020 के शाम तक कोटेदार द्वारा ज्वाला बांसफोर के परिवार को 10 किलो निःशुल्क राशन प्रदान किया गया व ग्राम प्रधान द्वारा भी इन्हे कुछ राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। राशन मिलने से ज्वाला बांसफोर का परिवार काफ़ी खुश है।
गाजीपुर जनपद के मट्टुपुर में राशन कार्ड को लेकर राशन की क्या है समस्या सुनें झुनखून राम जी से पूरी जानकारी.......
उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलालाबाद ग्राम सभा में निवास करने वाले किसन ने संवाददाता प्रमोद वर्मा से यह शिकायत की थी कि किसन की माता इंदु वर्मा का शौचालय लिस्ट में नाम मौज़ूद रहने के बावज़ूद उनके खाते में शौचालय निर्माण को लेकर सहायता राशि नहीं आ रही है। किसन की इस समस्या की ख़बर को प्रमोद वर्मा द्वारा पिछले 10 दिन पहले यानि 21 मार्च 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित कर ग्राम सचिव व प्रधान के नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। इसका परिणाम यह निकला कि ग्राम सचिव व प्रधान द्वारा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इंदु वर्मा के खाते में शौचालय की धनराशि 12000 रूपए भेज दी गई है। इंदु वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी राशि उनके खाते में आ गई है और शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। जिससे वह काफ़ी खुश है और गाजीपुर मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार हैं।
सुनें अमारी कोटेदार से पूरी जानकारी क्या कहना है उनकी पुरी दास्तान सूनें......
आज गाजीपुर जनपद के अमारी में बट रहा है राशन लोग हैं परेशान सुने रामअवध यादव जी अमारी के रहने वाले हैं जिनका कहना हैं हक मांगने पर काट दिया गया राशन कार्ड से नाम सुनें विस्तृत जानकारी.......
आमारी गाँव में नहीं मिल रहा है सही तरीके से राशन राहुल कुमार से सुनें पूरी दास्तान सुने उन्हीं के जुबानी........
उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने चार दिन पहले यानि 28 मार्च 2020 को एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि जलालाबाद ग्राम सभा के बांसफोर बस्ती के परिवारों को राशन नहीं मिलने से वो भुखमरी के कगार पर पहुँच जा रहे है। इस ख़बर को संवाददाता प्रमोद वर्मा द्वारा संबंधित बीडीओ ,एएसओ व सीओ के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया गया व अधिकारियों से बातचीत भी की गई । जिसका परिणाम यह हुआ कि 1 अप्रैल 2020 को जलालाबाद ग्राम सभा में राशन का वितरण हो रहा है जिसमें बांसफोर बस्ती के लोगों को 35 किलो राशन मिल रहा है। एक ग्रामीण से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अब 35 किलो निशुल्क राशन मिल गया है जिससे सभी लोग काफ़ी खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।