गाजीपुर जनपद में डॉ०कृष्ण कान्त जीवन सुरक्षा फाउंडेशन ट्रस्ट नें गाजीपुर जनपद के सभी माताओं - बहनों को जिन्हें इस लॉकडाउन में घरों से बाहर नहीं निकलना हैं उनको जरूरत पड़ने पर निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगा यह फाउंडेशन आप चाहे जनपद के किसी भी कोनें से हों। गाजीपुर शहरी इलाकों के लिए आप डॉ०कृष्ण कान्त जी का नम्बर- 9616061000 पर सम्पर्क कर सकती हैं या फिर मुख्यचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बहनें 0548-2222071,या 9415345265 पर सम्पर्क कर सही जानकारी के साथ सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं ।इसकी विस्तृत जानकारी के लिए सीधे फोन लाइन पर जुड़ रहे हैं डॉ कृष्ण कान्त जी ऑडियो क्लिक कर सुनें विस्तृत जानकारी......
उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलालाबाद निवासी दो बुजुर्ग़ व्यक्ति के घर में राशन की कमी है। वृद्ध महिला राधिका ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा राशन नहीं मिली। परिवार में दो बुजुर्ग व्यक्ति हैं, लॉक डाउन के कारण कोई आमदनी नहीं हो रही है।
भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान में देश में कोरोना से रिकॉर्ड 37 मौतें हुई हैं। इस अवधि में संक्रमण 896 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार 24 घंटों के भीतर इतनी रिकॉर्ड मौतें और नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान में देश में कोरोना से रिकॉर्ड 37 मौतें हुई हैं। इस अवधि में संक्रमण 896 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार 24 घंटों के भीतर इतनी रिकॉर्ड मौतें और नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में करोना से मरने वाले रोगियों की संख्या 206 हो गई है, जबकि गुरुवार की शाम यह 169 थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 37 मौतें हुई हैं। इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6761 तक पहुंच गई है, जबकि गुरुवार की शाम यह 5865 थी। 515 रोगी हुए स्वस्थ इस बीच कोरोना के मोर्चे पर राहत पहुंचाने वाली बात सिर्फ यह है कि अब तक 515 रोगी स्वस्थ हो गए हैं।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों में सेवारत मजदूरों व कर्मियों के वेतन व मजदूरी का नियोक्ता से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए संबंधित राज्य के अधिकारियों से समन्वय किया जाए। मुख्य सचिव ने ये निर्देश शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की सहायता के लिए नामित नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिए। तिवारी ने अधिकारियों को बताया कि केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत सभी नियोक्ताओं को अपने संस्थान व दुकान आदि में कार्यरत कर्मियों व मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान बिना किसी कटौती के करने के निर्देश दिए हैं। इनमें उद्योग, निजी कंपनी, कार्यालय, व्यावसायिक संस्थान, दुकान आदि आते हैं। इसी तरह अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की खाने-पीने आदि की समस्याओं का संबंधित प्रदेश के अधिकारियों से संवाद कर समाधान कराया जाए ताकि लॉकडाउन खुलने की स्थिति में भगदड़ न हो। जहां से लगातार शिकायतें आ रहीं हैं, वहां के मुख्य सचिव को शिकायतें उपलब्ध करा दी जाएं, ताकि शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही हो सके। अन्य राज्यों को यूपी में उनके प्रदेश के निवासियों की संख्या तथा उनके प्रदेश में यूपी के निवासियों की संख्या भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला जखनिया प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 09-04-20 को रात 08:45 बजे बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 09-04-20 को ही तक़रीबन 04:30 बजे शाम को एक खबर रिकॉर्ड की थी। जिसका शीर्षक था "उज्वला योजना का पैसा बैंकों में लेने व गैस की बुकिंग की बाद भी गैस नही मिलने से महिलाएं परेशान" . खबर में बताया गया था कि गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक के दुल्लाहपुर क्षेत्र की रहनें वाली कुछ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सही जानकारी नहीं होने के कारण दुल्लाहपुर बाजार में भटकना पड़ रहा है। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो चूरामनपुर की रहने वाली गीता देवी व अन्य महिलाओं ने बताया कि उज्वला योजना के तहत ऑनलाइन गैस की बुकिंग के बाद भी गैस नहीं मिलने से वे लोग परेशान हैं और अब निराश होकर घर जाने की नौबत आ गयी है । संवादाता उपेंद्र कुमार ने इस खबर को इंडियन वृन्दावन गैस के अधिकारीयों एवं अन्य ग्रुप में साझा किया गया। इसके बाद गीता देवी व अन्य महिलाओं को मात्र 1 घण्टे में ही गैस मिल गया। जिसके बारे में गीता देवी ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी जरूर सुनें और अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी मोबाईल वाणी टीम को सन्देश लगाकर अवगत कराएं ताकि हो रही असुविधा की समाधान करवाने का प्रयास किया जा सके ।
खाते में आया पैसा नहीं जाएगा वापिस ,बैंको में महिलाएं न हों उज्ज्वला योजना गैस के पैसे के लिए परेशान
गाजीपुर जनपद के सभी बैंकों में आए दिन लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण है उज्जवला योजना का पैसा सीधे उनके खाते में आना और उससे संबंधित कुछ अधूरी और कंफ्यूज करने वाली जानकारी जिसकी वजह से आए दिन लोग बैंकों में इस लॉकडाउन के बाद भी भयावहः परिस्थिति में भी शोसल डिस्टेंस का ख्याल न करते हुए भीड़ लगा रहे हैं और जब किसी से भी पूछा जाता है कि आप किस लिए आये हैं तो महिलाएं कहती हैं कि " हम गैस क पइसा उतारे आल हइं ना उतारब बाऊ त पईसवा वापस चल जाई " जिस बात को संज्ञान में लेते हुए गाजीपुर जनपद के नीलकंठ एचपी गैस वितरण केंद्र के मनीष साहू जी से मोबाइल वाणी संवाददाता ओपेन्दर कुमार से हुई सीधी वार्ता में उन्होंने बताया कि यैसी कोई बात नहीं है आपके खाते में उज्जवला योजना का पैसा सरकार द्वारा भेजा जा रहा है वह पैसा आपके खाते में सेफ रहेगा हां आपको प्रति महीना गैस सिलेण्डर लेना अनिवार्य है आप गैस सिलेण्डर लेते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा ओटीपी के ही माध्यम से यह सूचना मंत्रालय तक और संबंधित विभागों में पहुंच जाएगी कि आपने गैस प्राप्त कर लिया है और आपके खाते में पुनः अगला पैसा भेज दिया जाएगा यदि आप गैस नहीं लेते हैं तो आपका अगला पैसा नहीं आएगा इसलिए आपको बेवजह बैंकों में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप गैस अपने पैसे से प्राप्त करते रहें जब लॉकडाउन खत्म होता है तो आप अपना पैसा बैंक से उतार सकते हैं चाहे आप अभी उतारें या महीना भर बाद उतारिए वह पैसा आपके खाते में ही पड़ा रहेगा लेकिन जब आप गैस सिलेण्डर नहीं लेते हैं तभी आपको दिक्कत होगी साथ ही हम आप सभी श्रोता बंधुओं को बताना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की सही व संपूर्ण जानकारी के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी के नि:शुल्क नंबर 09266300111 पर डायल करके सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जलालाबाद से दीपक कनौजिया,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि जिन मज़दूरों के पास जॉब कार्ड है उनके लिए सरकार क्या योजना लाई है ?
दुल्लापुर थाना क्षेत्र के मियना बड़ा ग्राम में ट्रांसफार्मर की खूंटी जल जाने के कारण पिछले 2 दिनों से सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है एक तो लाकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर की खूंटी जल जाने के कारण लोगों का घरों में टीवी आदि के द्वारा मनोरंजन भी नहीं हो पा रहा है जिससे लोग काफी परेशान है
गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक जलालाबाद के पानी टंकी का ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण परेशान नहीं मिल रहा है टंकी का पानी सुनें वहीं के रहने वाले युवा से पूरी जानकारी.......
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में एक कई दिनों का लाभ डाउन लगा हुआ है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के जनधन खाते में ₹500 की धनराशि भेज दी है जिसे उतारने के लिए बैंकों पर काफी लंबी लाइनें लग रही है यदि ऐसी परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी इसीलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंकों में लाइन लगाए साथ अपनी समस्याएं रिकॉर्ड करने के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी का निशुल्क नंबर 092663000111 डायल कर नंबर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें