गाजीपुर मोबाईल वाणी के तरफ से आज की कुछ खास खबरें जो मोबाईल वाणी संवाददाता बंधुओं ने साझा किया हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......

गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर क्षेत्र के मियना के रहने वाले एक टाली चलाने वाले नें बताया कि गरीबों तक नहीं पहुँच रही हैं सरकारी योजना की जानकारी ऑडिओ क्लीक कर पूरी जानकारी सुनें ......

विरनो. स्थानीय थाना के एसआई हँसराज मिश्रा को पुलिस कप्तान ने किया लाईन हाजिर। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के सिहाबारी गाँव निवासी अमरजीत चौहान ने एसआई हँसराज मिश्रा के खिलाफ दस हजार रुपये रिश्वत मांगने व आडियो वायरल होने व उनकी शिकायत पर उन्हें निलंबित होना पड़ा। जानकारी के अनुसार अमरजीत चौहान ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत किया था। कि मेरा मकान दूसरा तल बना रहा था. कि मेरे पाटीदार ने पुलिस को दरख्वास्त देकर मकान रोक दिया था। जिसमें मकान बनाने के लिए एसआई हँसराज मिश्रा ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिसका अमरजीत चौहान ने आडियों रिकार्डिंग कर वायरल कर दिया। पुलिस विभाग की छबि खराब देखते हुए पुलिस कप्तान डा0 ओमप्रकाश सिंह ने उन्हें लाईन हाजिर कर दिया। इसमें पुलिस के लोगों का भी विशेष भूमिका बताया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन अटकलों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि कोविड -19 के प्रकोप के कारण पंचायत चुनाव में देरी हो सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि दिसंबर में चुनाव अपने समय पर होंगे। पंचायत चुनावों को पूरा करने की समय सीमा 25 दिसंबर है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा है कि चार जिलों में परिसीमन के कामों को पूरा करने, 48 जिलों में 1,000 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और रोल संशोधन और वाडरें के आरक्षण का काम पूरा करने में कम से कम छह महीने की जरूरत है। सिंह ने कहा कि वह त्रिस्तरीय ग्रामीण चुनावों को समय पर पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं क्योंकि अभी भी ग्राम पंचायतों, ब्लॉकों और जिला प्रमुखों के कार्यकाल को पूरा करने में सात महीने शेष हैं। मंत्री ने कहा कि हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी की तर्ज पर नहीं लड़े जाएंगे, लेकिन राजनीतिक दल किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में लगभग 59,000 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 दिसंबर तक होने हैं, तब ही मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। कई छोटे गांवों को एक पंचायत में रखा गया है।

देश में बढ़ाते कोरोना वायरस के कारण लोगों को दिन प्रतिदिन काफी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं ऐसे में किसान हो या मजदूर या फिर दिहाड़ी मजदूर इन सभी को तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इसी संदर्भ में हम बात करते हैं एक व्यक्ति से जो कपड़े की धुलाई और प्रेस करके अपनी जीविका चलाते हैं तथा लॉक डाउन में इनका धंधा बंद होने से काफी परेशानियां हो रही हैं पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

देश में बढ़ाते को रोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लाक डॉउन लगा हुआ है जिससे प्रवासी मजदूर विद्यार्थी यह अन्य प्रदेशों से अपने निवास स्थान के लिए पलायन कर रहे हैं इसी संदर्भ में बात करते हैं एक विद्यार्थी से जो मुंबई में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे और लॉक डाउन में वहां से ट्रेन से अपने निवास स्थान को वापस आए हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा की बातचीत जलालाबाद निवासी एक प्रवासी मज़दूर अनिल कुमार कनौजिया से हुई। उन्होंने बताया कि वो मुंबई में काम करते थे। वो ट्रैन से ग़ाज़ीपुर आए। उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है पर यहाँ प्रधान द्वारा कोई सुविधा नहीं मिली। खाने का जो पहले से उनके पास व्यवस्था थी उसी से भोजन कर रहे है। प्रशासन द्वारा राशन की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही जाँच हुई

गाजीपुर मोबाइल वाणी पर चार दिनों पहले एक खबर प्रसारित हुई थी जिसमें एक दिव्यांग सोनू कनौजिया जी ने बताया था कि उनकी एक छोटी सी प्रेस की दुकान है जिससे प्रेस करके अपना जीविका चलाते हैं वहीं उनके पास जो ट्राई साईकिल थी वह काफी पुरानी हो चुकी थी और टूटी फूटी हो गई थी जिससे इन्हें काफी परेशानियां हो रही थी मैंने इनका फॉर्म भरकर जिला दिव्यांग अधिकारी को जमा कर इन्हें 26 मई को जखनियां ब्लाक में ट्राईसाईकिल दिलवाया जिससे ये काफी प्रसन्न है आइये इन्हीं की जुबानी सुनते हैं इनकी कहानी...........

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लाक डाउन लगा हुआ है जिससे लोगों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इसी संदर्भ में गाजीपुर मोबाइल वाणी पर 4 दिनों पहले एक खबर प्रसारित हुई थी जिसमें रामाशीष पासवान जी ने बताया था कि लाक डाउन में उनकी छोटी सी दुकान है जिसे किसी तरह चलता था लेकिन दुकान बंद होने से काफी समस्या हो रही है इसके साथ-साथ उन्होंने बताया था कि वे विकलांग है और उन्हें अबतक ट्राइ साइकिल नहीं मिला है जिससे आने जाने में भी असुविधा होती है मैंने यह खबर गाजीपुर मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करके जिला विकलांग अधिकारी के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया तथा इसके साथ-साथ कई ग्रुप फेसबुक ग्रुपो में साझा किया इसके बाद मैंने इनके फॉर्म को जिला विकलांग अधिकारी के पास जमा कराया जिससे इन्हें दिनांक 26 मई 2020 को ब्लॉक जखनिया में ट्राई साईकिल दिया गया और इसके साथ-साथ में वैशाखी भी मिला जिससे यह काफी प्रसन्न हैं और गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी की बातचीत एक किसान से हुई।जलालाबाद निवासी किसान आशुमन सिंह ने बताया कि नलकूप की मरम्मत न होने से 110 एकड़ फसल बर्बाद होने के कगार पर है।अभियंता से बात करने पर उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण काम नहीं होगा। लेकिन सिंचाई नहीं होने के कारण फ़सल ख़राब हो जाएगी।और किसानों के नर्सरी डालने का भी समय है। अगर सिंचाई व्यवस्था सही नहीं रहेगी तो किसानों को बहुत नुकसान होगा कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।