उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 14-06-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 02-06-20 को एक ख़बर प्रसारित की गयी थी। जिसमें जानकारी दी गयी थी कि इस कोरोना महामारी के दौर में प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। ऐसे में गांव में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद कई गांव अब तक सैनिटाइज से वंचित रह गए हैं। इस खबर को कई व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप पर साझा किया एवं अधिकारियों को भी साझा किया। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि अनिल पांडे मंडल अध्यक्ष मनोज यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने जन सहयोग कार्यक्रम के तहत दुल्लहपुर सहित कई गांव को सेनेटाइज करने का काम किया। इसी संदर्भ में हमारी बात महामंत्री सरवन जी से हुई उन्होंने बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी की तरफ से उन्हें यह सूचना मिली थी कि कई गांव सेनेटाइज से वंचित है इसलिए गांव को सैनिटाइज करने पर ज़ोर दिया गया। इसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया और जन सहयोग कार्यक्रम के तहत गांवो को सेनेटाइज करने का कार्य संपन्न किया।
बात ग्राम टडवा टप्पा के संपर्क मार्ग की है जो काफी समय से जर्जर हो गई थी जिसे लेकर पिछले संसदीय चुनाव में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था और प्रदर्शन कर मांग की थी कि रोड नहीं तो वोट नहीं उन्होंने प्रदर्शन कर यह कहा था कि यदि हमारे ग्राम सभा की रोड का मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो हम किसी भी दशा में संसदीय चुनाव का वोट नहीं देंगे उस समय हमने गाजीपुर मोबाइल वाणी पर इस खबर को प्रसारित किया प्रसारित करने के बाद हमने इसे कई व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप तथा जिलाधिकारी व सांसद के मेल आईडी पर भी फारवर्ड किया हमारे मोबाइल वाणी प्रबंधक अमरजीत सर ने जिला अधिकारी की मेल आईडी पर इस खबर को भेजा चुनाव के बाद इस समय इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि देर से ही सही लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे इन्हें काफी प्रसन्नता है हमारे एक श्रोता ने बातचीत में बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी काफी अच्छा सामुदायिक चैनल है जो हमारी आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाता है उन्होंने अपने माध्यम से गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दिया
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के सीआरपीएफ शहीद वीर जवान महेश कुशवाहा की पहली शहादत दिवस के मौके पर उनके पैतृक गांव जैतपुरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक डॉ वीरेंद्र यादव,सांसद अफजाल अंसारी, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के महेंद्र कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी और विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने शहीद महेश कुशवाहा के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती ने अनेक वीरों को पैदा किया है। जिन्होंने सरहदों की रक्षा करते हुए प्राणों की कुर्बानी दी है। हमें ऐसे वीरों पर फक्र है। शहीद महेश कुशवाहा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस मौके पर शहीद महेश कुशवाहा के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया। मौजूद लोगों ने शहीद की याद में नारे भी लगाए गाजीपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जैतपुरा के रहने वाले महेश कुशवाहा 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। शहीद महेश कुशवाहा की पहली पोस्टिंग 2010 में छत्तीसगढ़ में हुई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन में हुई थी। बीते साल 12जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों में गाजीपुर जिले के महेश कुमार कुशवाहा भी शामिल रहे। आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं, उसके बाद ग्रेनेड से हमला किया था श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद महेश कुशवाहा की पत्नी ने सांसद अफजाल अंसारी को एक मांग पत्र भी सौंपा ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला जलालाबाद से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 12-06-20 को बताया कि गाजीपुर मोबाईल वाणी पर चल रहे खास कार्यक्रम रोजी रोटी रोजगार अभियान के तहत विकास खंड बिरनो में प्रधानगण को एक पत्रक सौपा गया था। पत्रक के अनुसार डाडी खुर्द के प्रधान शादिर खान जी को ग्रामीणों को हो रही असुविधा के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें पांच बिंदुओं पर प्रेरित किया गया था।प्रधान शादिर जी ने बताया हैं कि पत्रक के अनुसार मनरेगा में जॉब कार्ड के अंतर्गत लगभग पंद्रह -बीस लोगों को कार्य दिया गया है और सभी लोगों को राशन मुहैया कराया गया है। कार्य में उत्पन्न हो रही बाधाओं की भी जानकारी उन्होंने दी जा रही हैं साथ ही योजनाओं को सफल बनाने के लिए कार्य योजना भी तैयार की गयी है
गाजीपुर मोबाईल वाणी की तरफ से पेस हैं आज की कुच्छ खास और महत्वपूर्ण खबरें जो मोबाईल वाणी संवाददाता बन्धुओ नें रिकार्ड किया हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......
देश में एक और कोरोनावायरस से जहां हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम जनजीवन पर भी इसका काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है कुछ ऐसा ही प्रभाव आज जलालाबाद बाजार में सब्जी विक्रेताओं के चेहरे पर देखने को मिला जब हमने उनसे बात किया तो उन्होंने बताया कि मार्केट में सब्जी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी है जिससे उनका धंधा चौपट नजर आ रहा है
भीमापुर हब सेंटर के आईटी ट्रेनर पूजा के नेतृत्व में ग्राम भीमा पुर में लोगों को जागरूक कर कई जागरूकता संबंधी कार्यक्रम चलाकर मास्क वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें लगभग 60 लोगों को मास्क वितरण एवं गूगल असिस्टेंट का ट्रेनिंग भी दिया इसके साथ-साथ लोगों को फाइनेंसियल जागरूकता संबंधी कार्यक्रम भी चलाया गया
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के क्षेत्र जलालाबाद के ग्राम सुल्तानपुर से मीरा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। इन्होंने बताया कि वो कुशीनगर से है और उनके क्षेत्र में राशन नहीं मिल रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के क्षेत्र जलालाबाद के ग्राम सुल्तानपुर से मीरा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बिंदु से हुई। बिंदु ने बताया कि कोटेदार द्वारा उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। कोटेदार कहते है कि बिंदु का नाम राशन कार्ड से काट कर हटा दिया गया हैऔर केवल दो लोगों को ही राशन मिलेगा। इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है
रोजी-रोटी रोजगार अधिकार अभियान के तहत मुस्तफाबाद के प्रधान ने ग्रामपंचायत की समस्याओं का किया समाधान
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला जलालाबाद से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 11-06-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी में चल रहे खास कार्यक्रम रोजी रोटी रोजगार अधिकार अभियान के तहत ग़ाज़ीपुर जखनिया के जनपद ब्लॉक ,बिरनो ब्लॉक के प्रधानगण को एक पत्रक के माध्यम से ग्रामीणों को हो रही असुविधा के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें पांच बिंदुओं पर प्रेरित किया गया था। जिसके अंतर्गत राशन की असुविधा ,प्रवासी मजदुर की जॉब कार्ड की समस्याओं पर जोर दिया गया। इस पर बिरनो ब्लॉक ,मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान उदयनारायण जी ने पहल की। जिन्होंने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं पर विचार कर तुरन्त समाधान के लिए कार्य किया गया हैं। जिससे आज गाँव के लोगों को राशन ,मनरेगा के तहत जॉब कार्ड ,रोजगार जैसी अन्य सभी सुविधाएँ मिल रहीं हैं। सबको पात्रता के अनुसार सरकार की हर योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है। प्रधान उदयनारायण ने इन सभी बिन्दुओं के बारे में अवगत कराये जाने के लिए ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद एवं सराहनीय कदम बताया।