गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे एक श्रोता ने बताया कि उनके परिवार में सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है फिलहाल उनके राशन कार्ड में सिर्फ एक सदस्य का नाम है जबकि उनके परिवार में कुल 5 से अधिक सदस्य हैं राशन न मिलने से उन्हें काफी समस्या हो रही है

किसानों को अपने खेतों में उगाई जाने वाली फसलों के लिए किस तरह के खाद का प्रयोग करना चाहिए इसी संदर्भ में एक जैविक खाद विक्रेता से हुई खास बातचीत सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

जनपद गाजीपुर के जलालाबाद क्षेत्र के मियना बड़ा, विशुनपुरा एव नायकडीह के क्षेत्रो में नेट की बहुत ही बड़ी समस्या है ! यहाँ किसी नेट का कार्य करने में समस्या हो रही है !ऑडियो क्लिक कर सुने पूरी खबर ......

गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक रामपुर पतारी गाँव की महिला मजदूर नें लगाया मनरेगा में कार्य करने की गुहार जिसका कहना हैं कि न योजनाओं की जानकारी मिलती हैं न उसका लाभ रही बात मनरेगा की तो काम ही नहीं मिल रहा हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....

गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि इस लाक डाउन में उनका काम बंद हो गया है जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है किसी तरह रिक्शा चलाकर, खेती के द्वारा, अपने परिवार की जीविका चलाते थे उनके पास कुछ खेत है लेकिन अब तक उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है कई बार ऑनलाइन कराकर फॉर्म भी जमा कर दिए लेकिन एक भी किस्त तब तक नहीं प्राप्त हुई है

रामपुर पतारी गाँव के प्रवासी मजदूर संजय कुमार जी जो दिल्ली से वापिस गांव आये हैं जो गरीबी में अपना परिवार किसी तरह जिलाते हैं जो गांव में कोई कार्य करने के लिए तैयार हैं लेकिन मनरेगा या उसमें कार्य करने की सही जानकारी नहीं मिल पाती हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जहां पूरे देश में लाक डाउन लगा हुआ है वही प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं आइए सीधे जुड़ते हैं एक मजदूर से जो सूरत में साड़ी फैक्ट्री में काम करते थे और अब अपने घर को वापस आ गए हैं कॉरोनटिन की अवधि भी पूरा कर लिया है और अभी बेरोजगार है जिससे यह काफी परेशान हैं

गाजीपुर। जिले के राजकीय और एडेड माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं का पूल टीचर के रूप में चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनकी काउंसंलिंग 19 एव 20 जून को जिला मुख्यालय पर दिन में 11 बजे से होगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय का निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को प्राप्त हो चुका है। पूल टीचरों को मानदेय पर शिक्षण कार्य के लिए रखा जाएगा। पूल टीचर के रूप में उन्हींसेवानिवृत्त शिक्षकों का चयन किया जाएगा जिन्होंने 70 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं कियाहै। ऐसे टीचरों का चयन उन पदों पर किया जाएगा जो किसी शिक्षक के छह माह से अधिक समय के लिए अवकाश पर जाने से रिक्त हुआ है अथवा शिक्षक के आकस्मिक निधन अथवा सेवाच्युत किए जाने से रिक्त हुआ है अथवा यह पद पहले से रिक्त है।जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राय ने पूल टीचरों के चयन के लिए 19 एवं 20 जून की तिथि काउंसलिंग के लिए निर्धारित की है। पहले दिन सहायक अध्यापकों की और दूसरे दिन प्रवक्ताओं की काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसलिंग करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह होंगे। समिति के अन्य सदस्यों मेंराजकीय सिटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार, राजकीय हाईस्कूल सौरी के प्रधानाचार्य रामअवतार यादव, राजकीय हाईस्कूल मखदूमपुर के प्रधानाचार्य सीपी सिंह और राजकीय हाईस्कूल कटरिया के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार विश्वास शामिल होंगे। समिति के सदस्य रामअवतार यादव ने बताया कि पूल टीचरों का चयन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम-1921 (संशोधित ) की धारा-11 में दिए गए प्रविधानों के अनुसार किया जाएगा। यह नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के आने तक ही प्रभावी रहेगी।

गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक ग्रामीण महिला ने बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है जिससे उन्हें काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

गाजीपुर मोबाईल वाणी की तरफ से पेस है आज की कुच्छ खास खबरें जो गाजीपुर मोबाईल वाणी संवाददाता बन्धुओ ने प्रसारित किया हैं ..........