दुल्लाहपुर मेले में बहुत काफी भीड हो चुकी है यदि आप अपने बच्चों के साथ हो तो अपने बच्चों के प्रति हमेशा सचेत रहें ताकि भीड़ में उनका साथ ना छूटे यदि आप छोटे बच्चों के साथ हो तो उनके पैकेट में नाम पता मोबाइल नम्बर अवश्य लिख कर डाल दें क्योंकि दुल्लाहपुर में बहुत ही काफी भीड़ हो चुकी है आपके बच्चे से कभी भी साथ छूट सकता है इसलिए यदि उसके पॉकेट में नाम पता मोबाइल नंबर हो तो उन्हें आप के घर आसानी से पहुँचाया जा सके ।

आज शाम 4:00 बजे से ही दुल्लाहपुर मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ चुकी है जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कर शांति कायम करने का काम किया जा रहा है

दुल्लाहपुर मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है लेकिन बाकी जगहों पर अभी भी नॉर्मल भीड़ बनी हुई है जिससे अपने परिवार के साथ लोग आसानी से मेले का आनंद ले रहे हैं आज शाम 3:00 बजे तक दुल्लाहपुर में नॉर्मल भीड़ बनी हुई है

आज दुल्लाहपुर पुर मेले में जाम न लगे इसके लिए जलालाबाद चौराहे पर प्रशासन द्वारा वाहनों को बाईपास से डायवर्ट करने का काम किया जा रहा है जिससे मेले में जाम न लग सके ।

देवरी बारी के एक छात्रा बब्बन चौहान जो कि गोलीबारी के निवासी हैं वेद रोड की समस्या से काफी परेशान है उनको पानियों से भरे गड्ढों से होकर आना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

एक झलक दुर्गा पंडाल की कडी में जय माँ दुर्गा पूजा समिति जलालाबाद छगलिया उत्तर साइड मेंन मार्किट संतोष वर्मा जो के सौजन्य से

एक झलक दुर्गा पंडाल की कडी में जय माँ दुर्गा पूजा समिति जलालाबाद (छगलिया) में मेंन मार्किट में दूर्गा पंडाल माननीय ओमप्रकाश वर्मा जी के सौजन्य से धूम धाम से मनाया जा रहा है .

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

एक बार स्नान और फेरे लगाने के बाद नही पड़ती है जीवन भर रुद्राक्ष पहनने की जरूरत। ऐसा ही एक मंदिर मोढेरा का सूर्य मंदिर है ,जो गुजरात के महेसाणा जिले के पुष्पावती नदी के किनारे स्थित है। विशेष जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...