भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था भारत के मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते हैं इन्होंने भारत में अग्नि पृथ्वी नाथ आदि विभिन्न मिसाइलों को दिया तथा भारत का नाम रोशन किया
मौत से नहीं बल्कि ग्रीस से डर गए लोग जी हां बिल्कुल सही सुना आपने यह घटना दुल्लाहपुर के रेलवे क्रॉसिंग की है जहां ट्रेन को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे वहीं धड़ल्ले से लोग ट्रेन को पास से गुजरने व ड्राइवर के बार-बार हार्न बजाने के बावजूद भी ट्रैक पार करते थे लेकिन जब से फाटक बंद करने वाले गेट पर ग्रीस लगा दिया गया है वही लोग बड़ी आसानी से ट्रेन के जाने के बाद गेट खोलने का भी इंतजार कर रहे हैं गेट खुलने के बाद ही लोग आ जा रहे हैं नहीं तो इसके पहले लोगों का खतरनाक स्टैंड करना व ट्रेन के पास गुजरने के बावजूद भी लोग ट्रैक पार कर लेते थे कई जगहों पर तो भीड़ भाड़ के दिन गेट को ही भीड़ तोड़ देती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए गेटमैन ने मेंला के दिन ही ग्रीस लगा दिया जिससे लोग बल्कि मौत से जितना नहीं डरते थे उतना अब ग्रिस से डरते हैं कि कहीं पार करने पर हमारे कपड़ों में ना लग जाए इसीलिए कहते हैं सोच बदलो संसार बदल जाएगा
मूर्ति विसर्जन में आज पूरे प्रशासनिक व्यवस्था के साथ मूर्ति विसर्जन हुई जिसमें छोटे बच्चों ने कुछ अलग ही झलक दिखाएं इसमें छोटे बच्चों को भालू, बंदर , राक्षस और अनेकों ऐसे कार्टूनी ड्रेस पहनाये गए थे जिसे लोग देखने के लिए भिड़ लगा देते थे ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरनो में आज एक बच्चे का जन्म हुआ। जिस मां की स्थिति काफी खराब होने के बाद डाक्टरों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था, वही डॉक्टर किरण सिंह के हाथों का चमत्कार या फिर कुदरती करिश्मा कहें जिसमें एनीमिया व बी पी पेशेंट के काफी कमजोर होने के बावजूद भी, इन्होंने इस महिला का सही सलामत पैदाइश कराई। जिसमें घर वालों ने डॉक्टर साहब को भगवान का नाम दिया और हंसी खुशी गीत गानों के साथ जच्चा-बच्चा दोनों को सही सलामत ले गए। यह बच्चा कई बहनों के बाद पैदा हुआ है । जिसके चलते पूरे परिजनों ने ख़ुशी जाहिर की व स्वास्थ केन्द्र में ही सोहर गवाई ।
सबसे ज्यादा प्रतिमा स्थापित होने वाला क्षेत्र गाजीपुर जनपद का दुल्लाहपुर रहा है इसके आसपास लगभग सभी छोटे-बड़े मार्केटों में प्रतिमा स्थापित की जाती है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में जय कारे की उद्घोष गूंज उठती है और यहां सभी जन प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ ही मां जगत जननी के जयकारों से पूरा महौल गूंज उठता है पूरा माहौल और और भक़्त भक्ति मय रस में रम जाते हैं
सदियों से आस्था की मिसाल कायम करने वाला जलालाबाद पोखरा का मेला आज भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है जलालाबाद पोखरा पर माननीय ग्राम प्रधान पति श्री संतोष गुप्ता सहित जलालाबाद की कई बड़ी हस्तियों का पौराणिक मेला लगता है जलालाबाद पोखरा का मेला लेकिन अब धीरे-धीरे आस्था का केंद्र बनता जा रहा है यह मेला यहां लोगों का सुबह-शाम आना जाना लगा रहता है यहां हर वह बड़े-बड़े दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं जिसके चलते हर वह सामान दुकान पर उपलब्ध होती है जो मेले में आए हुए दर्शनाभिलाषीयों की जरूरत पूरी की जा सके यहां पर प्रभु श्री राम के अग्निबाण से रावण का बड़ा पुतला भी जलाया जाता है जिसके बाद सच्चाई की जीत की उद्घोष के साथ प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए लोग अपने अपने घरों को हंसी खुशी लौटते हैं।
दुल्लाहपुर मेले में रात 12:00 बजे तक काफी भीड़ बनी थी लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा पंडालों के कार्यकर्ता व प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी सहित अन्य सेवा दल के लोग लगभग पूरे मेले में सक्रिय रहे और सब को व्यवस्थित ढंग से दर्शन पूजन करने के लिए मदद करते रहे जिसके चलते सदियों से शांति की मिसाल कायम करने में यह मेला सफल रहा ।
गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर मेले का लुक कुछ हर साल से इस वर्ष ज्यादा बढियाँ रहा विशेषकर दुल्लाहपुर स्टेशन रोड का पंडाल और स्टेशन रोड पर लगी LED लाइट रात को दर्शकों का मन लुभा रही थी जो देखने में तारों की तरह चमकती नजर आ रही थी हमेशा से ज्यादा से ज्यादा लोगों की इस रोड पर भीड़ बनी रही और रात 12:00 बजे तक दर्शनाभिलाषीयों का आना जाना लगा रहा
गाजीपुर जनपद के अनेकों जगहों पर रावण के बड़े-बड़े पुतले प्रभु श्रीराम के अग्निबाण से पटाखों की आवाज के साथ जल गए और लोगों ने प्रभु श्रीराम द्वारा सत्य की असत्य पर विजय हासिल करने के उदघोष के साथ ही प्रभु श्री राम का जयकारा लगाए और लोगों ने रावण के जलने के साथ ही बुराई की अंत की कामना की इसी कड़ी में पौराणिक कथाओं को विशेष रूप देकर बनाई गई रावण की प्रतिमा कई सौ साल पहले से हर वर्ष जलालाबाद गांव के पोखरे के मेले में जलती है और आज भी बुराई के अंत के लिए प्रभु श्रीराम के अग्नि बाण के साथ अन्य सम्मानित लोगों ने रावण की बने पुतले को जलाने में साथ दिया ।
जय मां दुर्गा पूजा समिति हरदासपुर खुर्द कोल्ड स्टोर जलालाबाद गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने छोटे बच्चों के पैकेट में नाम और पता लिखकर डालने का काम शाम 4:00 से 6:00 बजे तक किया ताकि यदि मेले में उनका साथ उनके अभिभावकों से छूट जाए तो उन्हें आसानी से उनके घर तक पहुंचाया जा सके ।