गाजीपुर मोबाइल वाणी सुन रहे सभी श्रोताओं को अवगत कराना चाहेंगे कि गाजीपुर मोबाइल बानी पर संदेश लगाने के बाद किसानों को जले हुए ट्रांसफार्मर से जल्द से जल्द ही मिल जाएगी छुट्टी गाजीपुर मोबाइल वाणी पर संदेश लगाने के बाद उच्चाधिकारियों तक फॉरवर्ड किया गया जिसके असर से जले हुए ट्रांसफार्मर की पूरी कार्रवाई विद्युत विभाग ने पूरा की और जल्द ही इन लोगों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा इस बात से खुश होकर किसानों ने गाजीपुर मोबाइल वाणी का धन्यवाद दिया और गाजीपुर मोबाइल वाणी पर अन्य समस्या रिकॉर्ड करने की बात की साथ ही अन्य लोगों को भी कहा कि आप अपना संदेश गाजीपुर मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करें जिसका निराकरण जल्द ही हो जाएगा तो आप सभी श्रोता बंधुओं से भी निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र की समस्या गाजीपुर मोबाइल वाणी पर 092 663001 11 डायल करके कार्यक्रम के चलते दौरान नंबर 3 का बटन दबाकर रिकॉर्ड करें और अपना संदेश 5 नंबर का बटन दबाकर दूसरों को भी साझा करें ताकि आपके संदेश का निवारण जल्द ही हो सके

स्वच्छता के नाम पर पूरे देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी खुद स्वच्छता पर काम करते हैं पूरे देश के लगभग सभी बड़े राजनेता भी सफाई काम में जुटे हैं स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण स्थान देकर पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार उत्तर प्रदेश की बात करें तो इसमें लगे सफाई कर्मी गांव में नहीं जा पाते हैं ग्रामीणों के अनुसार जखनियां ब्लाक के जफरपुर ग्रामसभा के बासफोर बस्ती में पिछले 10 वर्ष से आज तक कोई सफाई कर्मी नहीं गया जिसके चलते नाली के गंदे पानी मे पनपती है खतरनाक बीमारियाँ जिसके ग्रामीण होते है शिकार ।

आज भी गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक के जफरपुर (डीहीया )के बॉसफोर बस्ती में नहीं मिलती है सरकारी सुविधाओं का लाभ नही आज तक कोई सफाई कर्मी व सरकारी कर्मचारी इन का हालचाल जानने के लिए भी आया आज भी यह लोग किसी तरह अपने गरीबी के आलम में अपना जीवन बसर कर रहे हैं

दरअसल उत्तर प्रदेश में सड़कों पर घूमने वाली आवारा गायों की परेशानियों से निजात पाने के लिए एक नया विचार किया जा रहा है। इस योजना में दो काम एक साथ होने वाले हैं। सबसे पहला तो किसानों को आवारा गायों के आतंक से आजादी मिल जाएगी और दूसरा लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आवारा घूमने वाली गायों को संरक्षण देने के लिए बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना शुरू की है।

आज बहुत ही धूमधाम से सुहागिनें अपने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत हैं जो चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपनी सुहाग की लंबी उम्र की मन्नतें करेंगी और चलनी में दीपक रख अपने अपने पति को देख आशीर्वाद भी लेगीं इस बीच बहुत ही कठिनाइयों के साथ उन बहनों और माताओं के लिए व्रत पूरा करना होता है जिनके पति किसी कारण बस दूर देश में है लेकिन कहते हैं भगवान सबकी झोली खुशियों से भरता है । उन महिलाओं के लिए आज डिजिटल इंडिया सपना पूरा करेगी कुछ ऑडियो कॉल करके तो कुछ वीडियो कॉलिंग सहित डिजिटल इंडिया के थ्रू पूरा करेंगी अपना करवा चौथ व्रत । तो हम भी प्यारी बहनों व माताओं और हर सुहागिन को अपनी पूरी मोबाइल वाणी टीम के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं साथ ही प्रभु परमात्मा मां जगदंबा जगत जननी से आप सबकी सुहाग की अमर रहने की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूं।

पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक दुर्घटनाएं शराब पीकर चलाने से होती हैं कई नियम कानून की जानकारी को ताक पर रखकर भी वाहन चालक बेपरवाह रोड पर फर्राटे भरते हैं इसके पहले गाजीपुर मोबाइल वाणी पर इस बात का जिक्र किया गया था कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने पुलिस को नसीहत भी दी कि पुलिस सिर्फ चालान ही न काटे बलकी शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन दोनों जप्त करें साथ ही अधिकांश दुर्घटनाएं सड़कों और परिवहन विभाग के नियमों की जानकारी ना होने से होती है इसलिए पुलिस चौराहे और शहरों में लोगों को जागरूक भी करने का काम करें ताकि लोगों को नियम कानून की जानकारी हो सके साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों को नियमानुसार दंडित भी किया जा सके ।

गाजीपुर के नए जिलाधिकारी महोदय माननीय ओमप्रकाश आर्य की बातों ने किसानों का हौसला बुलंद किया पहली मुलाकात में ही किसानों ने जिलाधिकारी महोदय की सराहना की गाजीपुर विकास भवन के सभागार में किसान दिवस की बैठक में बुधवार को माननीय गाजीपुर जिला अधिकारी महोदय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों ने कृषि संबंधित परेशानियों से अवगत कराते हुए विद्युत पानी कृषि उद्यान सोलर पंप जर्जर तार जले ट्रांसफार्मर की समस्याओं की लिखित रूप से शिकायत से अवगत कराते हुए माननीय जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराएं इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन माननीय जिलाधिकारी महोदय ने दिया जिस पर किसानों ने काफी खुशी जाहिर की।

आज अपने अपने सुहाग के दीर्घायु होने की मनन्त के साथ महिलाएं करवा चौथ की व्रत है इस पर्व पर काफी दिनों से तैयारियां करती हैं महिलाएं जो आज पूरा होगा इस व्रत को लेकर कुछ तैयारियां महिलाएं पहले ही कर लेती हैं और कुछ वस्तुओं की खरीददारी व्रत के दिन करती हैं इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जल व्रत रहती हैं और शाम के समय सज संवर कर चलनी में पति को देखती हैं तथा चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं ।

मऊ से वाराणसी के लिए अचानक जाने के फैसले को लेकर पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया बुधवार को मऊ में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम होने के चलते हेलीकॉप्टर द्वारा सफर न कर पाने के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी ने मऊ से वाराणसी तक रोड से जाने का फैसला लिया इसकी सूचना मिलते ही सरकारी महकमे में अफरा-तफरी बन गई फिर तत्काल पुलिस ने काफिले को गुजरने के लिए व्यवस्था पूरी की इसके बाद तीनों जनपद में फोर्स के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी शाम लगभग 7:00 बजे काफिले के साथ गाजीपुर शहर होते हुए वाराणसी पहुंचे

कक्षा 10 और 12 में अध्ययन कर रहे छात्रों के परीक्षा संबंधी कुछ महत्वपूर्ण निर्देश को सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर