उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत एक प्रेमी युगल ने आज 4 वर्षों से चल रही प्रेम कहानी में नया मोड़ लाकर एक दूसरे के हुए। आपसी सामंजस्य बनाकर दोनों की शादी आज बद्दोपुर मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से संपन्न कराई गई ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......

विरनो. समाजिक दृष्टि से पहले जमाने में लोग हुंका-तमाखू व गुण यानी भेली से अपने दरवाजे पर. आने वाले प्रिय मित्रों व मेहमानों का आव-भगत करते थे। अब इस आधुनिक युग में उसके जगह पर. बीड़ी.सुर्ती. गुटखा व चाय.बिस्कुट से लोगों का आव भगत हो रहा है। लेकिन क्षेत्र में कहीं-कहीं आज भी हुंका का प्रचलन है। यह दृश्य विरनो ब्लाक के सरदरपुर गाँव में समाजसेवी सुरेन्द्र चौहान के दरवाजे पर देखने को मिला। उनसे पूछे जाने पर बताया कि हुक्का पीना यह मेरा एक शौक है और यह कोई बड़ी नशा नहीं है।

विरनो. स्थानीय ब्लाक स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुद्धवार को चिकित्सा प्रभारी डा0 मनोज कुमार की रेख-देख में लोगों में लगाया गया वैक्सीन की डोज। सूत्रों के मुताबिक बुद्धवार को पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक चंद्रशंकर मिश्रा सहित पर्याप्त संख्या में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के दौरान स्टॉप नर्स शारदा चौहान ने लगया 430 लोगों को वैक्सीन का डोज। बताते चलें कि मंगलवार को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा कर दिया था। चिकित्सा प्रभारी के सूचना पर पहुंची विरनो पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। और उन्होंने कहा कि बुद्धवार को हम खुद कतार लगवाएंगे और वैसा ही किया। सुबह से ही सुरक्षा ब्यवस्था में पुलिस तैनात रही और तैनाती के दौरान किसी भी ब्यक्ति ने शोर-शराबा नहीं किया और आराम से वैक्सीन का डोज लगवाकर लोग अपने घर को वापस हुए।

रोड मलेठी से होकर बरही जाने वाले स्थान बोगना मां मुंडेश्वरी अर्चना इंटर कॉलेज के ठीक सामने बीच सड़क पर माल लदा ट्रक फस गया है जिसके आने जाने वाली गाड़ियों को बहुत दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बड़ी मशक्कत के साथ दिनभर ट्रक खड़ा रहा तो गांव वालों की सहायता से जेसीबी मंगवाकर निकाला गया

जनपद -गाजीपुर के ग्राम सभा जलालाबाद के विशुनपुरा में स्वच्छता कार्यक्रम किया ! नेहरू युवा केन्द गाजीपुर के तत्वधान में बृक्ष लगाया गया जिससे की सभी लोगो को वातावरण शुद्ध मिले ! व शुद्ध हवा मिले !

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव की महिलाओं ने अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा कर केवल थैला दिए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को पत्रक देकर गुहार लगाया कि हमारे गांव के कोटेदार द्वारा पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे अन्न महोत्सव कार्यक्रम में हम लोगों को सुबह 10:00 से बुलाया गया था लेकिन सरकार के मनसा अनुरूप वितरित किए जाने वाले राशन के बजाय हम लोगों को केवल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के छपे फोटोयुक्त झोला ही दिया गया जिसके बाद कोटेदार ने कहा कि इस बार केवल झोला मिला है राशन नहीं मिलेगा जब ग्रामीण महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वहां पर वर्तमान ग्राम प्रधान महोदय पहुंचे जिनके द्वारा पूछे जाने पर कोटेदार ने ग्राम प्रधान सहित पूरे ग्रामीणों से अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने तहसील प्रशासन सहित जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के लिए इधर उधर भटक रही है जबकि प्रधान नें बताया की संबंधित अधिकारी को प्रधान द्वारा सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें..........

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील के धामपुर गांव में स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद शहीद पार्क पर आज 10:30 बजे अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।10:00 बजे ही उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ,क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति यादव डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज पहुंचे ।जहां से छात्र छात्राओं ने झंडा बैनर के साथ नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकालें ।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चीफ फार्मासिस्ट नें जानकारी दी हैं कि घबरायें नहीं जाँच करवाकर इलाज करायें क्षेत्र के लोगों के लिए कोविड की सारी व्यवस्था उपलब्ध हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें.........

क्षेत्र जखनिया के अलीपुर मदरा ग्राम सभा में स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया और वहां पर क्षेत्र जखनिया के विधायक त्रिवेणी राम जी भी उपस्थित थे और उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया .

कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल तक लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक हेल्पलाइन जारी की है जिसका नंबर है 1800 180 5146 इस नंबर पर प्राइवेट मेडिकल स्टोर चला रहे फार्मासिस्ट आशा एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने यहां आए किसी भी ऐसे संदिग्ध व्यक्ति की सूचना इस नंबर पर देकर बढ़ रहे कोरोनावायरस में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं तो प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि अगर व्यक्ति टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसका इलाज कुशल चिकित्सकों से करवा सकेंगे प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि यह नंबर आम जनता के लिए नहीं है इस पर केवल प्राइवेट फार्मासिस्ट के अलावा आशा एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही कॉल कर सकेंगी