पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने के अनुमान व्यक्त किए गए हैं मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में तेज हवा के साथ बौछारें भी पड़ने की संभावना है पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय व आसपास के मैदानी भागों में गरज चमक के साथ बारिश जारी रहेगी

जन धन बैंक खाता धारक महिलाओं को शुक्रवार से ₹500 की तीसरी और आखिरी किस्त आज से मिलने लगेगी वित्त मंत्री ने 26 मार्च को गरीब महिलाओं को अप्रैल से जून तक के दौरान ₹500 तीन महीने तक देने का ऐलान किया था इसी एलान के तहत यह तीसरी और आखिरी किस्त जनधन खाता धारक को प्राप्त होगी

उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जखनियाँ के जलालाबाद से अखिलेश मिश्रा ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में 24 मार्च से बंद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सेवा 1 जून से शुरू हो रही है। सुबह 8:00 बजे से शत-प्रतिशत बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल यह बस सेवा अंतर्जनपदीय ही होगी यानी अभी नई दिल्ली और काठमांडू की बस सेवा शुरू नहीं होगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद बसों में बैठने की अनुमति दी जाएगी। बगैर मास्क व गमछा के यात्रियों को रोडवेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ड्यूटी के दौरान परिचालकों को आधा लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि आने वाले यात्रियों को सैनिटाइज कराते रहें।

कोरोनावायरस संक्रमण में अक्सर फेफड़ों पर ही आघात पहुंचता है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है ऐसे में शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 92 फ़ीसदी से कम हो जाता है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि ऑक्सीजन का स्तर जानने के लिए सांसे लेने के बाद 30 तक गिनती गिनी जाए अगर 10 तक भी गिनती पूरी नहीं कर पाए व सांस ले ली तो समझे शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 95 फ़ीसदी से कम है अगर वह 7तक गिनती नहीं कर पाता तो ऑक्सीजन का स्तर 90% कम है शोधकर्ताओं का कहना है कि यह एक अध्ययन है सटीकता का दावा नहीं है अगर गिनती गिनने में आपको यह लक्षण नजर आएं तो तुरंत कुशल चिकित्सक से सलाह लें

हैप्पी स्पोर्ट्स शूज नाम से घनश्याम चौहान जो की तिरछी ग्रामसभा के रहने वाले हैं और दुल्लापुर में चप्पल जूते की दुकान का संचालन करते हैं लॉक डाउन की स्थिति में इनकी दुकान न खुलने से कैसी कैसी समस्याएं इनके सामने आ रही हैं और इन समस्याओं से पार पाने के लिए इन्हें किस तरह से अनेकों तरह के संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है जानते हैं इन्हीं की जुबानी

ग्रामसभा देवा के निवासी एक ऑटो चालक से लॉक डाउन के मद्देनजर हो रही अनेकों तरह की समस्याओं के विषय में साक्षात्कार लिया गया जिसमें इन्होंने ऑटो का संचालन बंद होने व ऐसी स्थिति में होने वाली अनेकों समस्याओं के विषय में बताया

गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित बैंकों में अप्रत्याशित रूप से जुट रही भीड़ पर कोरोना का भय नहीं है जो इन्होंने वायरस के फैलाव व संक्रमण को बढ़ावा देने वाली सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं दिया ऐसे में देखा जाए तो हर बैंक की स्थिति यही है जहां जुटने वाली भीड़ पर संक्रमण का डर कम परंतु पैसे जल्द से जल्द प्राप्त करने की होड़ लगी है ऐसे में लोग कतार में खड़े हैं परंतु सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मुंह चिढ़ाते हुए

जंगीपुर के नारायणपुर निवासी उमाशंकर से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके पास मनरेगा का जॉब कार्ड है परंतु ग्राम प्रधान द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है न तो इनको मनरेगा योजना से संबंधित या सरकार की अन्य योजनाओं से इन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है

व्यापारिक गतिविधियों के बाद केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को शुरू करने के संकेत दे दिए हैं सरकार इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश और नियम बनाने पर अमल कर रही है सरकार का मानना है की महामारी से जंग के बीच इस कदम से जनता में विश्वास उत्पन्न होगा लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना भी सुनिश्चित होगा बस टैक्सी ट्रक और ऑटो चलाने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है इन्हें लॉक डाउन का तीसरा चरण खत्म होने से पहले भी शुरू किया जा सकता है साथ ही साथ ट्रेन चलाने को भी हरी झंडी मिल सकती है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में रह रहे श्रमिकों से बृहस्पतिवार को अपील की है कि वे पैदल अपने राज्य या घर को वापस ना आए उन्हें वापस लाने की सरकार द्वारा व्यवस्था की जा रही है सभी राज्यों से श्रमिकों की पूरी सूची मांगी गई है श्रमिकों का मौजूदा राज्यों में ही जांच की जाएगी मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह सभी राज्यों के पदाधिकारियों से बात कर कामगारों को लाने का प्लान बनाएंगे अधिक जानकारी के लिए ऑडियो सुने