संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में बी-वोक और एम-वोक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें 'ज्योतिष एवं कर्मकांड' और 'वास्तुशास्त्र एवं आंतरिक सज्जा' की पढ़ाई कराई जाएगी। केंद्र की निदेशक प्रो. विधु द्विवेदी ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में कोई आयु सीमा नहीं है और संस्कृत से इतर छात्र भी प्रवेश ले सकते हैं। आवेदन करने कि अंतिम तिथि 10 फरवरी है।