विरनो- उ0 प्र0 में कोरोना महामारी को लेकर ब्यापक नियंत्रण के बाद अब योगी सरकार जीवन शैली को सामान्य बनाने के लिए अभियान में लगी है। प्रदेश में लॉक डाउन समाप्त करने के बाद बाज़ारों को खोला गया। माध्यमिक स्कूलों को खोलने का इजाजत दिया गया है। अब बेसिक प्राथमिक विद्यालयों को खोलने की भी तैयारी चल रही है। कोरोना संक्रमण का असर कम होने पर कक्षा 6 से 8 व प्राइमरी स्कूल 1 से 5 को भी शीघ्र खोला जायेगा। बेसिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से स्कूल भेजने की तैयारी है। इसके बाद कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे भी स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे। इस सम्बंध में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रक्खा जा रहा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को लोक भवन में स्वास्थ्य विशेसज्ञ सलाहकार समिति के साथ समीक्षा की है।