Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जनता की रिपोर्ट चर्चा मंच पर आने वाले ​सप्ताह हम ​बात करेंगे ​राज्य के स्कूली बच्चो में ​चल रहे ​स्वच्छता अभियान के बारे में ..... तो श्रोताओं आपको क्या लगता है बिहार के स्कूली बच्चो को स्वच्छता अभियान के बारे में किस स्तर तक जानकारी है ? क्या स्कूलों में छात्र-छात्राओ को इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है? इस कार्यक्रम के तहत हर विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों के साथ सफाई और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विशेष रूप से महात्मा गांधी की स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ीं शिक्षाओं के संबंध में स्कूली बच्चो से बात करना जरूरी है,क्या आपके अनुसार इस नियम का पालन वाकई में हो रहा है या फिर यह नियम सिर्फ कागजो तक ही सिमित रह गयी है ? इसके अलावा क्या स्कूलों में सफाई के लिए कोई निगरानी दल गठित हो रही है ? स्कूली बच्चो में स्वच्छता अभियान का मानक को सफल बनाने के लिए किस तरह की कदम उठाई जानी चाहिए। इस विषय से जुड़ी अपनी राय व क्षेत्र की स्थित हमारे साथ जरूर बांटे नंबर 3 दबाकर और हाँ श्रोताओं अपना सन्देश देने से पहले अपना नाम,पता के साथ अपनी आजीविका व काम काज का संक्षिप्त विवरण देना ना भूले....!