मोतिहारी नगर निगम के सभागार में सफाई को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रीति कुमारी ने की। इस दौरान,जमादारों को नाले की उड़ाही को लेकर अलग-अलग टारगेट दिया गया। टारगेट पूरा नहीं होने पर कार्रवाई होगी। मौके पर डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त प्रवीण कुमार, शंभू शरण, प्रधान सहायक शेखर कुमार सहित अन्य थे। बायो माइनिंग पद्धति से कचरे को ़किया जाएगा खत्म मेयर मोतिहारी नगर निगम के क्षेत्रों में रोड किनारे व नाले में जमा कचरे की समस्या के समाधान के लिए पहल शुरू की गयी। इसके तहत लीगेसी वेस्ट प्लांट लगाकर पुराने कूड़े से कंक्रीट, पॉलीथिन व मिट्टी को अलग कर शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा।कुमारी ने बताया कि बायो माइनिंग पद्धति द्वारा कचरे को ़खत्म किया जाएगा।
पीपराकोठी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुख्य चौराहे पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ मुकेश कुमार, मुखिया हेमंत कुमार व प्रमुख रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडा दिखाकर वार्ड कचरा संग्रह करने वाले ठेला को रवाना किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया हेमंत कुमार ने कहा वार्डो से संग्रहित होकर कचरा निस्तारण स्थल पर पहुंचेगा जहां ठोस कचरे से जैविक उर्वरक का निर्माण होगा। जबकि तरल व प्लास्टिक कचरों का निस्तारण किया जायेगा। जिससे हर तरह के कचरे की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। जिससे गांव में गंदगी नहीं होगी और गांव स्वच्छ रहेगा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की है। बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि ओडीएफ प्लस व कचरा प्रबंधन में सभी के सहयोग से प्रखण्ड को राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। कहा कि जिले के एक मात्र प्रखण्ड पीपराकोठी के सभी पंचायतों में सूखा व गीला कचरा के प्रबंधन पर काम हो रहा है। लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत घरों से गीला व सूखा कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। मौके पर पूर्व प्रमुख सुदर्शन राय, सरपंच मनोज कुमार, पंसस रीतज कुमार, गजेंद्र राय, अवध महतो, संजय शर्मा, गुड्डू कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।
अब शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव कार्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा गया है। इसकी शुरूआत प्रयोग के तौर पर शहर के लुअठहां क्षेत्र से की गयी है। यहां अधिकतर प्रशासनिक कार्यालय, आवास, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि स्थित है। मोतिहारी नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रयोग के तौर पर लुअठहां क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कार्य में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को लगाया गया है। इसकी शुरूआत शुक्रवार से हुई है। ताकि लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़े।
शहर में लचर हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है। इसके तहत नगर निगम ने दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसका अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी।आगामी 25 अप्रैल से इसको लेकर अभियान भी शुरू होने जा रहा है।जागरूकता के लिए माइकिंग भी करायी जाएगी। मुख्य पथ में उजली पट्टी के बाहर बाइक, गाड़ी खड़ी करने पर होगा जुर्माना शहर के मुख्य पथों में उजली पट्टी से मार्किंग की गयी है। मोतिहारी नगर निगम के प्रभारी आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त पट्टी से बाहर बाइक, गाड़ी, ढेला आदि नहीं लगाना है। इसी प्रकार दुकानदार भी दुकान से बाहर सड़क पर सामान फैला कर नहीं बेचेंगे। ऐसा करते पाये जाने पर वाहनों व सामान को जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाना में रखा जाएगा। जहां डीटीओ के द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 अप्रैल से अभियान शुरू होगा। इसके पूर्व लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग की जाएगी।
मोतिहारी नगर सरकार ने विधिवत काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि मोतीझील शहर का गौरव है। इसके विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इसका पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोतिहारी को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के संकल्प को धरातल पर लाया जाएगा। यह काम सभी वार्ड पार्षदों व शहरवासियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर वर्ष 2018 में प्लांट लगा। लेकिन यह बंद पड़ा है। इसे चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। ताकि एनएच पर डंप हो रहे कूड़े से निजात दिलायी जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में जलजमाव न रहे इसके लिए बरसात पूर्व नालों की उड़ाही सुनिश्चित की जाएगी। शहर में होने वाले जाम की समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके निदान के लिए सड़कों के चौड़ीकरण के लिए कदम उठाये जाएंगे। वहीं, टेंपु पॉर्किं ग के लिए स्थल निर्धारित होगा। ताकि टेंपो सड़क पर यत्र-तत्र न लगकर निर्धारित जगह पर ही लगे। नगर निगम की भूमि अतिक्रमित होने व लैंड रजिस्टर नहीं होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्टर की मांग की जाएगी। योगदान के बाद मेयर ने नगर निगम के कार्यालय का निरीक्षण किया। वार्ड सदस्यों के साथ बैठक में शहर में सफाई पर हुई चर्चा मेयर के योगदान के बाद सभी नये वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद व आयुक्त शंभूशरण भी उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में सफाई को लेकर मुद्दा उठाया। पार्षदों का कहना था कि एजेंसी के सफाईकर्मी वेतन भुगतान नहीं होने की बात कहते हैं। जिससे वार्डो में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान प्रमुख मुद्दा है, जिसका समाधान होगा। वहीं, आयुक्त ने बताया कि नवंबर तक सफाई कार्य कर रही एजेंसी को राशि का भुगतान कर दिया गया है। एनजीओ को अपने सफाई कर्मियों को राशि देनी है। एनएच पर हो रहे कूड़ा के जमाव, वार्ड 17 नकच्छेद टोला में जलजमाव, नये जुड़े क्षेत्रों की समस्याआें पर भी चर्चा हुई।
मोतिहारी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मेयर अंजू देवी पति रमेश गुप्ता उर्फ भोला गुप्ता तथा पुत्र अंजेश कुमार गुप्त के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर कर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है। परिवादी ने आरोप में कहा है कि चुनाव के एक दिन पूर्व 27 दिसम्बर 2022 को पूर्व नप अध्यक्ष व उनके पति अपने पुत्र के फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मेयर पद के प्रत्याशी शिवकुमार गुप्त जिनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर छाप है । इस अपील के साथ अंजू देवी का समर्थन करते हुये कहा कि अब आप लोग गैस सिलेंडर पर वोट नहीं देकर अंजू देवी के चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट देकर विजयी बनाएं। इस भ्रामक खबर के कारण परिवादी के पक्ष में मतदान करने वाले उनके चहेते मतदाता गुमराह होकर मतदान नहीं किए।मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद जुडिसियल इंक्यवाइरी के लिये प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेज दिया है।
डॉ राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को नगर निगम मोतिहारी आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा शपथ दिलायी गयी। नगर निगम के मेयर प्रीति कुमारी, डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद सहित 46 वार्ड के पार्षदों को शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मोतिहारी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर प्रीति गुप्ता ने बताया कि जनता से जो उन्होंने वादा किया है उसे पूरा करूंगी। अर्बन डेवेलपमेंट प्लानिंग के तहत सर्वे कर शहरी क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जाएगा। शहर से जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। शहर में लगने वाले जाम से छूटकारा दिलाने के लिए मुख्य मार्ग व गलियों की सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की स्थायी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग अपने वाहनों को वहां खड़ा कर सकें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.