सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।
Transcript Unavailable.
_किशनगंज पुलिस द्वारा बैंगलोर के व्यवसायी से थोक कीमत पर लीची, चावल, एवम गरम मसाला उपलब्ध कराने का झांसा देकर आवेदक से 4,50,000/ रूपये की ठगी के मामले में 2,50,500/ रूपये ठग से कराया गया रिकवर।_
Transcript Unavailable.
जसीडीह किउल रेलखंड रेलखंड के ट्रेनों में इन दिनों पाकेटमार एवम झपट्टामार की सक्रियता बढ़ जाने से रेलयात्री के सामान को उड़ा लिया
मोतिहारी आरपीएफ बापूधाम मोतिहारी की टीम ने शनिवार को तुरकौलिया के जयसिंहपुर स्थित खुशी साइबर कैफे में छापेमारी कर अवैध रूप से ई रेल टिकट बनाने वाले धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। कैफे संचालक विकास कुमार के डेस्कटॉप व मोबाइल की तलाशी में पर्सनल यूजर आईडी पर निर्गत एक कैरेन्ट व दो पास्ट ई-टिकट पाए जाने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पोस्ट कमांडर पंकज गुप्ता ने बताया कि कैफे संचालक का डेस्कटॉप, सीपीयू व मोबाइल जब्त कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कैफे संचालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बेचने के झांसा में पड़े दो युवकों को पिस्टल का भय दिखाकर 72 हजार रुपये छीन लिये। उसके बाद हाथ में पिस्तौल थमाकर वीडियो बना लिया व धमकी दी कि अधिक होशियारी करोगे तो वायरल कर देंगे। पुलिस के सहयोग से इसमें शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। बदमाशों के पास से 30 हजार नगद, तीन सेलफोन व बाइक बरामद की गयी है। मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि छह बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत भेजे गये। पश्चिम चम्पारण जिले के नौतन थाने के परसौनी गांव के कृष्णा ऋषि पाण्डेय ने आवेदन में कहा है कि ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बिक्री का मैसेज आया। सम्पर्क किया तो बेयालिस हजार रुपये लेकर 16 अप्रैल को छतौनी के कमेटी चौक पर बुलाया गया। श्री पाण्डेय अपने साथी विवेक कुमार के साथ कमेटी चौक पहुंचकर फ ोन किया तो बताया गया कि भुवन मालती कॉलेज के समीप आईये। वहां दोनों पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवकों ने बगीचा में बुलाकर ले गया। वहां पहले से पांच लोग थे। वहां बिक्री वाले आईफोन दिखाने को बोला।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सदर प्रखंड के बासमनपुर पंचायत के मुखिया दरोगा साह ने मुफस्सिल थाना के लक्ष्मीपुर निवासी अपने ग्रामीण गौतम यादव पर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं में कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि पंचायत चुनाव के बाद से ही आरोपित तरह-तरह का प्रलोभन देकर अपनी मनमर्जी से कार्य संचालित करना चाहता था। लेकिन वे आरोपित के बातों को नजर अंदाज कर विकास कार्य करते रहे। पूर्व में डीएम द्वारा किये गए शिलान्यास का शिलापट्ट अज्ञात लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त कर दिया। रात में चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ दरवाजे पर आकर कट्टा का भय दिखाते हुए पंचायत में चल रही योजनाओं की प्राक्कलित राशि का पंद्रह प्रतिशत रंगदारी के रूप में मांग करने लगा। रंगदारी नहीं देने पर तथा पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एक नामजद व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।
बिहार राज्य से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पितौरगढ़ के व्यवसायी से 27.50 लाख रुपये की ठगी मामले में उत्तराखंड पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी कई स्थानों पर छापेमारी की है। उत्तराखंड पुलिस शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला व हरसिद्धि थाना के नवादा गांव से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले शनिवार को भी पुलिस ने शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ले से पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था।उत्तराखंड पितौरगढ़ थाना के पुलिस अधिकारी हरीश पूरी ने बताया कि बलुआ के संतोष कुमार का नाम केस में आया है। उसे उत्तराखंड न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन तामिला करा दिया गया है। शनिवार रात व रविवार को नगर थाना के श्रीकृष्ण नगर, रघुनाथपुर ओपी के मजूरहां, कोटवा व हरसिद्धि थाना के नवादा गांव सहित दर्जनों स्थानों पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्या है मामलाउत्तराखंड, पितौरागढ़ थाना के बेलिनाम मोहल्ला निवासी व्यवसायी राजेन्द्र सिंह से साइबर फ्ऱॉडों ने अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2022 तक एक करोड़ रुपये तथा गाड़ी की लॉटरी लगने के नाम पर टैक्स व रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 27.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यवसायी से फ्ऱॉड के लिए उपयोग में लायी गयी मोबाइल सिमकार्ड तथा बैंक खाता मोतिहारी जिला का पाया गया। वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान करते हुए उत्तराखंड पुलिस मोतिहारी पहुंचकर दो दिनों से फ्ऱॉड की तलाश में छापेमारी कर रही है।
उतराखंड के एक व्यवसायी का ऑनलाइन साढ़े सताइस लाख रुपये फ्रॉड मामले में बलुआ चौक से एक युवक को डिटेन किया गया है। उतराखंड व नगर पुलिस के सहयोग से युवक को दबोचा गया। डिटेन किये गये युवक का नाम संतोष कुमार है। पूछताछ में उसने पुलिस को दो साथियों का नाम बताया है जो फ्रॉड में शामिल है। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि डिटेन किये गये युवक के निशानदेही पर साथियों की तलाश जारी है। उतराखंड के पितौड़गढ़ जिला से दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच सदस्यीय टीम पहुंची है। उतराखंड के सब इंस्पेक्टर हरीशपूरी का कहना है कि पितौड़गढ़ के व्यवसायी राजेन्द्र सिंह से सेलफोन पर बात कर कौन बनेगा करोड़पति का झांसा देकर वर्ष 2022 के अक्तूबर से दिसम्बर के बीच साढ़े सताइस लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यवसायी को जब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तो उसने शिकायत की। शिकायत के बाद जांच में जिस खाता पर रुपये मंगाया गया उसके आधार पर युवक की पहचान कर डिटेन किया गया। मजुराहां के दो युवकों की भी संलिप्तता सामने आ रही है।दोनों रुपये फ्रॉड में शामिल है। उतराखंड से आये एसआई हरीशपूरी, सुरेश संबोज, जसैब सिंह आदि है।