Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नियमित राशन का उठाव व वितरण जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के हड़ताल से ठप पड़ गया है। जिससे दिसंबर माह का राशन उपभोक्ताओं के बीच नहीं वितरण हो रहा है। जबकि जिला आपूर्ति विभाग का कहना है कि हड़ताल की कोई सूचना नहीं मिली है। राशन का उठाव व वितरण हो रहा है। इधर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ ब्लॉक मोतिहारी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अनुसार ब्लॉक के सभी पीडीएस दुकानदार 1 से 10 जनवरी तक हड़ताल पर हैं। जिससे राशन का उठाव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 33 माह से दुकानदारों का मार्जिन मनी बकाया है जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके साथ दिसंबर माह में जो डीलर ड्राफ्ट जमा कराए हैं उनकी राशि वापस नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनकी आठ सूत्री मांग को जबतक पूरा नहीं किया जायेगा तब तक सभी डीलर हड़ताल पर रहेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा ने बताया कि उन्हें हड़ताल संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। दिसंबर माह के खाद्यान्न का उठाव व वितरण का कार्य हो रहा है। यदि कोई पीडीएस दुकानदार राशन का उठाव व वितरण नहीं करते हैं तो सरकारी निर्देश के मुतलिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पीडीएस विक्रेताओं के बकाया मार्जिन मनी भुगतान को लेकर सरकार कार्रवाई कर रही है।

रक्सौल में दिसंबर माह का खाद्यान्न उठाव के बाद भी अब तक उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं करने के आरोप में एसडीओ ने अनुमंडल के चिन्हित 92 डीलरों को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। इसकी जानकारी एसडीओ आरती ने दी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल के रक्सौल प्रखंड के 37, आदापुर के 19 , रामगढ़वा के13 तथा छौड़ादानों के 23 डीलर शामिल हैं। इधर अनुमंडल प्रशासन द्वारा डीलरों को अचानक जारी किये गये नोटिस से कालाबाजारी करने वाले डीलरों में हड़कंप मच गया है।

संग्रामपुर प्रखण्ड के पीडीएस दुकानदारों ने सरकार के गलत निर्णय को लेकर हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। जानकारी देते हुए पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सर्वसम्मिति से निर्णय लिया कि मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से 2022 तक मारजिंगमनी का भुगतान एक साथ हो,नवंबर 2022 और दिसम्बर माह में खध्यान के लिए लगाए गए चलान की राशि वापस हो,पीडीएस दुकानदारों को सरकारी कर्मी का दर्जा व कम से कम तीस हजार मानदेय सरकार दे। साथ ही अनुकम्पा की उम्र सीमा को समाप्त करने के साथ बिना वरीय अधिकारी के स्पष्टिकरण पत्र के किसी भी दुकानदार पर करवाई पर रोक लगे।ई पॉस मशीन में बार बार गलत आबंटन हटाने व इसमें लगने वाली सभी खर्चो का भुगतान सरकार जब तक नहीं करेगी हड़ताल जारी रखने का निर्णय हुआ। बैठक में नंद किशोर मिश्रा, राजेश्वर प्रसाद सिंह,बच्चा बैठा, कृष्णनाथ मांझी,अरुण कुमार यादव, राज कुमारी देवी,बांका सिंह,भूषण सिंह,कैसर रज्जा, राजाकान्त शर्मा,नागेश्वर सिंह,वरुण सिंह, मराछो कुंवर, सरस्वती कुंवर, निवेदिता आदेश समेत प्रखण्ड के सभी दुकानदार मौजूद थे।

अरेराज अनुमंडल के 71 राशन डीलर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दिसम्बर माह का खाद्यान्न उठाव के बाद भी वितरण नही करने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। एमओ ने रिपोर्ट पर अरेराज एसडीओ संजीव कुमार ने सभी डीलरों को 48 घंटे में स्पष्टीकरण का जबाब देने को कहा है। नही देने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। जिसने स्पष्टीकरण मांगा गया है उसमें अरेराज प्रखण्ड के 24, पहाड़पुर 14, संग्रामपुर 08 व हरसिद्धि के 25 जनवितरण डीलर शामिल हैं। 

उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरतने के आरोप में जिला कृषि पदाधिकारी ने शुक्रवार को तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। तीनों विक्रेताओं से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद ने उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरतने पर आदापुर ब्लॉक के पारस खेती बारी मझरिया व मो जाबिर इंटरप्राइजेज मझारिया व कोटवा ब्लॉक के अंकित बीज भंडार दिपउ मोड़ कालाइसेंस निलंबित कर दिया।

Transcript Unavailable.