किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत जीवनपुर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

Transcript Unavailable.

शहर के बलुआ टाल स्थित एक विवाह भवन परिसर में केंद्रीय विवि में प्रबंध विज्ञान विभाग के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की, वहीं फ्रेशर्स ने पार्टी के मस्ती भरे माहौल का जमकर लुत्फ उठाया। इससे पहले संगीत की मधुर धून पर सीनियर्स ने तिलक लगाकर जूनियर्स का स्वागत किया। इसके बाद सीनियर व जूनियर छात्रों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर कई प्रस्तुतियां दीं। नवागंतुक विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स पार्टी में मोहक परिधानों में अपनी अनूठी गीत, संगीत, नृत्य आदि कला प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेसर्स सौरभ कुमार रहे। जबकि, मिस फ्रेसर्स साक्षी श्रीवास्तव को चुना गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने प्रबंध विज्ञान विभाग के नवागंतुक छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

किशनगंज जिले के मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रधानाचार्य ने सूचना जारी किया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत सरकार ने विगत वर्षों में उच्च शिक्षा के लिए जिन छात्र-छात्राओं को ऋण दिया है, उनके नामांकन शुल्क मद की राशि सरकार द्वारा सीधे महाविद्यालय को जमा की गई थी। इसकी सूचना डीआरसीसी द्वारा निर्गत यूटीआर नंबर एवं छात्रों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दी गई है।

किशनगंज जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र व पोषक क्षेत्र में 07 नवंबर को एक से 19 आयुवर्ग के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इस दिन ड्राप आउट हुए बच्चों के लिए पुनः 11 नवंबर को अभियान चलाकर दवा खिलाने की योजना बनाई गई है। जिला प्रशासन कॉल लोगों से अपील है की सभी कोई सहयोग करें और इस योजना का लाभ लें।

किशनगंज जिले में दिनांक 03.11.2022 गुरूवार के सुबह 11.30 बजे टॉउन हॉल, किशनगंज में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना के लाभुकों को ऋण स्वीकृति तथा ऋण वितरण हेतु शिविर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा लाभ ले।

किशनगंज जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को कई जानकारियां दी गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ पीएचसी स्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।