जिला मधुबनी,बलिहारपुर से कविता कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है की हर स्कूल में सही से पढ़ाई नहीं हो पा रही है ये बात सही है।इनके यहाँ शिक्षा व्यवस्था ठीक-ठाक चल रही है बस सरकारी व्यवस्था में थोड़ी सी लापरवाही है।ये माना जाता है की 45 बच्चों को एक शिक्षक पढ़ाये तो अच्छे से पढ़ाई हो पाती है लेकिन 150 बच्चों को अकेला कोई शिक्षक पढ़ाये तो क्या बच्चे सही से पढ़ पाएंगे? यहाँ पर क्लास रूम की अव्यवस्था है,यहाँ पर एक,दो और क्लास रूम रहना चाहिए ताकि बच्चे अच्छे से बैठ पाए और पढ़ पाए साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाये।
जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की अगर ट्रांसफार्मर जल गया है या ख़राब पड़ा हुआ है तो चिंता ना करे इसकी सुचना बिजली विभाग को देकर, तत्काल प्रभाव से आपके क्षेत्र की बिजली समस्या का निपटारा जल्द ही हो जायेगा। बिहार सरकार के नार्थ पॉवर सब-डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने जिला मुख्यालय के लिए मोबाइल ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया है। मोबाइल ट्रांसफॉर्मर मधुबनी के बिजली कार्यालय पहुँच चूका है इसकी कीमत 13 .5 लाख है दरभंगा और मधुबनी को छोड़कर यह अब तक बिहार में कही नहीं लगा है।
मधुबनी से अरुण झा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है की धनखोर गांव में सड़क नहीं होने के कारन बाढ़ से प्रभावित हो रहे है लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है।
Comments
Transcript Unavailable.
Aug. 24, 2016, 5:50 p.m. | Location: 137: BR, Madhubani | Tags: electricity information governance | Category: Govt Schemes->RGGVY