रघुनाथपुर ओपी के सपही सगरा टोला गांव में प्रेमिका से उसके घर मिलने आये एक युवक को पीट-पीट कर हत्या कर दी। व शव को चंवर में फेंक दिया। मृत युवक सपही के वार्ड छह स्थित हड़मरवा के जितेंद्र राय का पुत्र नितेश कुमार(18) है। पुलिस प्रेमिका के पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस शव को चंवर से बरामद किया है। बताया जाता है कि सपही सगरा टोला के भुटेली साह की पुत्री से नितेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात में नितेश अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। जहां दोनों को घर वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। नितेश को प्रेमिका के भाई जीतेश कुमार, पिता भुटेली साह, मां सुशीला देवी सहित अन्य ने बुरी तरह पिटाई कर हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए बोरे में रख उसे चंवर में फेंक दिया। सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने खोजबीन किया लेकिन शव नहीं मिला। रात में भी भुटेली साह व उसके पुत्र जीतेश को पुलिस पकड़ा।दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को शव बरामद किया।ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृत युवक के बाबा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी है। प्रेमिका सहित चार नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित हैं। शव पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंपा।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले युवक ने अपने होने वाली दुल्हन से शारीरिक संबंध बना लिया। संबंध बनाने के बाद दुल्हन गर्भवती हो गई । लेकिन दहेज में दूल्हा पक्ष के लोग दुल्हन पक्ष से दिये हुये पैसे के बावजूद और बीस हजार रुपये व एक बाइक की मांग करने लगे। जिसे देने में लड़की पक्ष वाले असमर्थ हैं। घटना को लेकर लड़की के पिता ने होने वाले दूल्हे सदरे आलम, महमदीन मियां, कादिर आलम, सलमा खातून, साबिर मियां, सहबन मियां सहित छह लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है।

पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया में शराब पीने से मरने वालो की संख्या सोमवार तक 14 पहुंच गई है। लगातार हो रही मौत से गांव में भय का आलम पसरा हुआ है। ग्रामीण दहश्तजदा है। सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या लक्ष्मीपुर में हुई है। वहा चार लोग मर चुके है। शराब से मरने वाले के घर में चीख पुकार मची हुई है। पूरा गांव गमगीन हो गया है। सोमवार को मरने वालों में बेलवा राय पंचायत के नरियरवा का विनोद पासवान था। इसकी मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर अस्पताल में हुई है। वहां उनका पोस्टमार्टम कर चिकित्सकों ने परिजन को शव सौंप दिया है। इसी गांव के भूटा पासवान की भी मौत हो चुकी है। तुरकौलिया में मरने वालों में मथुरापुर के गुलटेन मियां, जयसिंहपुर भैसड़ा के गुड्डू सहनी, शंकरसरैया अहीर टोली के रूमन यादव था।

तुरकौलिया पश्चिम चंपारण जिले में शुक्रवार को छह युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। इन मौतों के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, पहाड़पुर में संदिग्ध स्थिति में शुक्रवार को दो की मौत हो गयी, जबकि एक को गंभीर स्थिति में मोतिहारी ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बलुआ गांव के वार्ड 10 निवासी बुटन मांझी (36) की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। परिजनों ने दाह संस्कार भी कर दिया। वहीं, एक अन्य युवक टुनटुन सिंह (35) की तबीयत शाम में बिगड़ने पर परिजन उसे बेतिया ले गये थे, जहां उसकी मौत हो गयी। वार्ड 10 निवासी भोला प्रसाद को गंभीर हालत में मोतिहारी ले जाया गया है, जहां निजी नर्सिंग होम में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीमार पड़े एक अन्य युवक राजू मांझी की हालत स्थिर बतायी जा रही है। मौतों की पुष्टि करते हुए डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

तुरकौलिया में युवक की मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा किया। मृतक रामेश्वर राम के परिजनों ने बताया कि रामेश्वर की तबीयत खराब होने पर उसे थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार स्थित सुधा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। मृतक के भाई उमेश राम ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके भाई की तबीयत शुक्रवार को खराब हुई। उसे डॉ. विनोद प्रसाद के क्लीनिक में ले गए। वहां भाई को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। उसने आरोप लगाया है कि आईसीयू में जाने पर डॉक्टर व कंपाउंडर ने भगा दिया। डॉक्टर पर गलत सूई लगाने, मारपीट करने और कट्टा से मारने की धमकी देने का आरोप एफआईआर में लगाया गया है। वहीं, डॉ. विनोद प्रसाद ने कहा कि आने के समय मरीज बेहोश था। चिकित्सक ने बताया कि एंबुलेंस से ले जाने के कुछ देर बाद उसके परिजन शव क्लीनिक पर रख मारपीट करने लगे। इसमें डॉक्टर व उसके पुत्र जख्मी हो गए। पुलिस ने डॉक्टर व उनके पुत्र समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तुरकौलिया प्रखंड में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों का बोल बाला है। रोजाना किसी न किसी सड़क या सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। इसी क्रम में एक तरफ कृषि विभाग के जमीन व पीडब्ल्यूडी जमीन पर तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। हालांकि मामले में कृषि विभाग के सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग के जमीन पर किये गये अतिक्रमण को खाली कराने के लिए तुरकौलिया सीओ व थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है।पत्र में बताया है कि तुरकौलिया गांधीघाट के समीप स्थित राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बीजोत्पादन का कार्य किया जाता है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने थाना व अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों की सूची उपलब्ध कराते हुये अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कही है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि 9 अतिक्रमणकारियों पर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।

  तुरकौलिया में बाइक चोरी कर चोर शराब तस्कर से औने पौने दाम में बेच रहे है। जिससे शराब तस्करी धड़ले से की जा रही है। शराब तस्कर के पास से पकड़े गए अधिकांश बाइक चोरी का ही निकल रहा है। ऐसे ही रघुनाथपुर से दो वर्ष पूर्व चोरी हुई बाइक पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना पुलिस ने बरामद किया है।

तुरकौलिया मध्य पंचायत के सोहैल छपरा गांव में दर्जनों कौआ व करीब आधा दर्जन कुत्ते की मौत हो गई। इससे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि उनकी मौत प्राकृतिक रूप नहीं हुई है। उन्हें जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। ऐसा आरोप लगाते हुये करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर उक्त गांव के एक व्यक्ति को आरोपित किया है। ग्रामीण चंदन कुमार, जगत कुमार, हाशिम अंसारी, रंजन कुमार, रविन्द्र कुमार, आकाश कुमार, चलितर सहनी, वीरेंद्र सहनी, लालबाबू साह, नेजाम देवान आदि ने दिए आवेदन में पुलिस को बताया है कि गांव के ही हातिम देवान ने जहर देकर कुत्ते व कौए को मारा है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के वर्ग आठ की छात्रा प्रेमी संग फरार हो गई है। मामले में फरार लड़की के परिजन ने थाना में आवेदन देकर चार पर अपहरण का आरोप लगाया है। फरार लड़की फेसबुक पर शादीशुदा लिबास में फोटो शेयर की है। हालांकि वायरल फोटो की पुष्टि मोबाइल वाणी नही करती है।

चरगाहा कचहरिया टोला के सुनील उपाध्याय के शव को चरगाहा कमिटी चौक स्थित सड़क पर शुक्रवार को रख परिजनों ने जाम कर दिया। करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा। परिजनों का आरोप था कि तुरकौलिया पुलिस हत्यारों से मिली हुई है। मारपीट के घटना के छह दिन बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची। मृतक सुनिल के परिजन चीख-चीख कर वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग कर थे। हालांकि घटना स्थल पर प्रशिक्षु आईएएस प्रवीण कुमार, बीडीओ रमेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सुबह ही पहुंच गए थे। प्रशिक्षु आईएएस प्रवीण के समझाने के बाद परिजन शांत हुए। उन्होंने मृतक के पुत्र अनिकेत कुमार को आश्वस्त किया कि हत्यारों की पांच दिन के अंदर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हत्यारे के शस्त्रत्त् के लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम को पुलिस अनुशंसा करेगी। विवादित जमीन पर बनी दुकान को खोलने पर रोक लगा दी गयी है। सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार के सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया गया। करीब चार घंटे तक गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। एहियातन कोटवा थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुके थे। परिजनों को समझाने में मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम, राजदेव यादव सहित अनेक थे। मालूम हो कि 13 जनवरी की सुबह सुनील उपाध्याय को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर 49 हजार रुपये छीन लिया गया था। मामले में उनके आवेदन पर पुलिस ने वीरेंद्र उपाध्याय, पवन कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा उपाध्याय, रंजन कुमार व सुभाष साह को आरोपित करते हुए एफआईआर करायी थी। सुनील की मौत इलाज के दौरान पटना में गुरुवार को हो गई थी। शव आने के बाद गांव में हंगामा हो गया था। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपित फरार