जिला पूर्वी चम्पारण,से पुष्पा देवी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके गाँव में कई तरह कि समस्या है नालियो कि भी कमी है बरसात के मौसम में पानी नाली से ऊपर बहता है जिसके कारण लोगो को परेशानी होती है और यहाँ कि महिलाये बहुत बेरोजगार है और इनका कहना है है कि ये महिलाये कुछ घरेलू रोजगार करें जिससे कि महिलाओं को कुछ आमदनी हो सके और अपने परिवार का पालन कर सके किसी पर भी आश्रित न हो।

Transcript Unavailable.

जिला पूर्वी चम्पारण,से फूलमती देवी जो कि आंगनबाड़ी सेविका है ये बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके कोमला गाँव के पंचायत कि स्थिति बहुत ही ख़राब है इनके पंचायत में रोड,बिजली,रोजगार के लिए साधन और आने जाने के लिए वाहन कि सुविधा नहीं है।जिसके कारण यहाँ के लोगो को काफी परेशानी हो रही है।

फूलमती देवी,ईस्ट चम्पारण मोतिहारी से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है कि बिजली और सड़क नहीं होने से उन्हें समस्या हो रही है क्योकि वहा कोई साधन नहीं है जिस कारण उन्हें समस्या का सामना करना हो रहा है।

जिला पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी से प्रफुल कुमार मिश्रा ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है यहाँ पे नाले के ऊपर स्लेब नहीं ढकने के कारन यहाँ के लोगो को बहुत परेशानी होती है कई बार इस नाले पे बच्चे भी गिर जाते है अत: इस समस्या पर सरकार ध्यान दे

जिला चम्पारण,मोतिहारी से शोएब खान ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि यहाँ पे बिजली कि समस्या है अगर यहाँ पे 100 KB का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाय तो इस समस्या का निदान हो जायेगा

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.