Transcript Unavailable.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं मद्य निषेध विभाग, तथा जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वाधान में जिले में नशा मुक्त बिहार मिनी/हाफ मैराथन दौड़ का शुभारंभ जमुई जिला के बरहट प्रखंड अंतर्गत स्थित कटौना मोड़ से किया गया।
जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आगामी 20 नवंबर को नशा मुक्त बिहार हाॅफ मैराथन दौड़ (फिट बिहार दौड़) के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नाश से बचने के लिए नशां को ना कहने की जरूरत है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के आलोक में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर ने मंगलवार को आवासीय विद्यालय सिमुलतला के सभा कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजना के अंतर्गत जमुई जिले के चयनित लाभुकों को उपलब्ध कराए गए ऋण से उनके द्वारा संचालित व्यवसाय को जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आगामी 20 नवंबर को युवा खेल संस्कृति मध्य निषेध वह स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति को लेकर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है मिनी मैराथन को दो संवर्ग में बांटा गया है पहला 5 किलोमीटर का जो छात्र छात्राओं के लिए है वही दूसरा 10 किलोमीटर का जिसमें सभी वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश के किसानों के लिए दीपावली से पूर्व अच्छी खबर है दीपावली से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करने के साथ-साथ किसानों के साथ संवाद भी करेंगे
बारिश व जल जमाव के बीच मंडरा रहे डेंगू,मलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित रोगों के खतरे से बचाव को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत सिकंदरा के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहे पर फागिंग का कार्य शुरू किया गया।दरअसल पिछले दिनों रुक रुक लगातार हुई बारिश के बीच अस्पताल परिसर व प्रखण्ड कार्यालय परिसर के अलावा सरकारी बसडीपो में जलजमाव से फैली गंदगी के साथ मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेकर फागिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में डेंगू ने अपना पांव पसार दिया है।जिले में भी इसके चपेट में कई लोग आ चुके हैं। इसे लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन काफी एलर्ट मोड में है। कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में कूलर, टंकी, फ्रीज के नीचे वाली ट्रे, हौदा, गमले आदि को अच्छी तरह से साफ करें तथा सूखने के बाद ही पानी भरें।इसके अतिरिक्त घर पर छत के ऊपर किसी प्रकार के कबाड़, पुराने टायर, मटके को भी साफ कर ढक कर रखें।ताकि किसी भी परिस्थिति में घर के परिसर में जल जमाव नहीं हो। कहा कि जल जमाव के कारण ही मच्छरों के प्रजनन बढ़ता है। बताया कि सभी वार्डों में जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर फागिंग करवाया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे। जिला मुख्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय में डीआइजी के आगमन होते ही एसपी , एसडीपीओ और डीएसपी मुख्यालय ने उनकी अंतस से अगवानी की। तदुपरांत पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिले के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव करने के लिए कंपनी को अवधि विस्तार मिलने के बाद जिन घाटो से बालू का उठा शुरू हो गया वहां पर यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई साथ ही सड़क दुर्घटना की संख्या में इजाफा हो गया इसको देखते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए सोनो के अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है की खैरा सोना मुख्य मार्ग में नो एंट्री रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लगाएं नो एंट्री के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।