"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गनिक खेती में केचुवा खाद बनाने की विधि की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शक्कर के भाव 30 से 40 रुपए क्विंटल में बढ़ोतरी हुई है।

सोना और चांदी के भाव दिन प्रतिदिन घटेे बढ़ते जा रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। सिमराहा बाजार स्थित बजाज ऑटो आरव मोटर्स की ओर से लोन एवं एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले का आयोजन हिंगना हटिया के समीप किया गया । जहां गण मन व्यक्तियों द्वारा फीता काटकर इस लोन एवं एक्सचेंज मिले का शुभारंभ किया गया । आपको बता दे सेल्स मैनेजर रूपेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां बजाज सिटी 110 सीसी की बाइक मात्र 999 रूपये के डाउन पेमेंट पर प्राप्त की जा सकती है। विश्व का सबसे आरामदायक और सुरक्षित बाइक प्लेटिना मात्र 1,999 रुपये तथा भारत की नम्बर वन बाइक पल्सर 125 सीसी मात्र 2,999 रुपये के डाउनपेमेंट में न्यूनतम शर्तों पर ले सकते हैं। साथ ही, पल्सर 150 सीसी न्यूनतम डाउन पेमेंट एवं न्यून फाइनेंस दर और अधिकतम एक्सचेंज मूल्य के साथ उपलब्ध है। आरव मोटर्स के एरिया मैनेजर रंजीत साह ने बताया कि किसी भी कंपनी की पुरानी बाइक एक्सचेंज कर इस आफर का लाभ ले सकते हैं। लोने मेले कोई भी पुरानी बाइक एक्सचेंज कर मात्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड और बिजली बिल का फ़ोटो कॉपी देकर मनपसंद बजाज बाइक शान की सवारी बना सकते हैं। साथ ही, 2 साल मुफ्त सर्विस, हर गाड़ी पर 5 साल की वारंटी, 5 साल का इंश्योरेंश भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जो लोग बाइक लेना चाहते हैं और पैसों की कमी के चलते बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं। वैसे लोग लोन मेला में आकर बाइक लेने का अपना सपना साकार कर सकते हैं।

सड़क की समस्या