दिल्ली यूनिवर्सिटी में किया जाए रितु वर्मा के साथ में छुआछूत जातिवाद केवल को लेकर के अत्याचार जिसको लेकर के देश के समस्त स्ट ओबीसी के लोग पहुंचे उन्हें न्याय देनालय के लिए पुलिस ने डिटेल करके रखा है यह सरकार की तानाशाही रवैया देखते हुए बहुत गंदी हरकतें कर रही है पुलिस

रबी फसलों की निर्भरता पूरी तरह मौसम पर आधारित है। मौसम यदि अनुकूल रहा तो पैदावार अच्छी होती है और यदि मौसम का साथ नहीं मिला तो उपज प्रभावित होती है। इस बार की मौसम रबी फसल खासकर गेहूं के लिए शुरुआती दिनों में उपयुक्त नहीं रहा। खासकर दिसंबर में ठंड नहीं बढने के कारण फसल अच्छी नहीं रही। अब जब जनवरी माह में ठंड बढी है तो किसान थोड़े खुश दिख रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के पूर्व कृषि विज्ञानी डा. मनोज कुमार कहते हैं कि रबी फसलों के लिए शुरूआत में समय संतोषजनक नहीं रहा। मौसम की प्रतिकूलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिसंबर में शीतलहर नहीं चली। अब मौसम गेहूं के अनुकूल हुआ है। हालांकि शीतलहर 7 डिग्री से नीचे तापमान रहने पर ही माना जाता है। बावजूद किसानों की उम्मीदें गेहूं की पैदावार को लेकर बढ़ने लगी है। इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर किसान फसलों की देखरेख करता रहे। खासकर गेहूं के लिए समय से पटवन की अति आवश्यक होती है। विज्ञानी के अनुसार गेहूं की फसल के लिए मौसम अभी अनुकूल है। ऐसी स्थिति में सिंचाई के बाद उर्वरक के रूप में प्रति एकड़ 40 किलोग्राम यूरिया का प्रयोग करना चाहिए। किसान दानेदार यूरिया की जगह नैनो यूरिया का भी प्रयोग कर सकते हैं। खरपतवार नियंत्रण के लिए गेहूं में चौड़ीपट्टी के लिए दो-चार डमीसाल्ट 58 प्रतिशत को 400 मिली लीटर पानी में प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए। फसल की पहली पटवन 21 से 22 दिनों के अंदर निश्चित रूप से कर देना चाहिए।

जन अभियान परिषद ने किया साफ सफाई अभियान

खट्टर चौक - मेढ़िया सड़क मार्ग में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी राजकुमार और  बलराम कुमार बाइक से अपने घर से त्रिवेणीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के खट्टर चौक - मेढ़िया सड़क मार्ग में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक बीएन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि बलराम कुमार का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुँचे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

आस्था और विश्वास से मनाया जाता है यह त्योहार।

जगह जगह पर गड्ढे होने की वजह से आने जाने वालों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जन सुराज पार्टी द्वारा यूथ क्लब की शुरुआत हुई

मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजना को गरीबों के घर घर तक पहुंचना।

बढ़ने से स्कूल हुए बंद बच्चों में उत्साह का माहौल साथ ही मकर संक्रांति को लेकर के बच्चों में और ज्यादा उत्साह सरकार ने गाइडलाइन जारी किया स्कूल ठंड बढ़ने का बंद के लिए

Kar bhala so ho bhala