थानाध्यक्ष ने पहली बार ग्राम प्रधानों के किया बैठक संतकबीरनगरः बेलहर थाना प्रभारी सुश्री सरोज शर्मा की तैनाती बेलहर थाना में लगभग एक माह के आसपास हुआ पहली बार ग्राम प्रधानों के साथ किया बैठक, बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों को अपने अपने ग्राम पंचायतों में अभियान त्रिनेत्र के तहत सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे समाज में होने वाली घटनाओं पर लगाम लग सकें, क्योंकि आयें दिन थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही है जिससे घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके, इस दौरान काफी संख्या में ग्राम प्रधान रहें उपस्थित।

संतकबीरनगरः बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को जनपद में रिक्त पद के अनुसार पदोन्नति प्रदान की जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने से पहले पदोन्नति के दायरे में आने वाले शिक्षकों के अभिलेख जमा कराए गए। इसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रकिया निर्धारित समय सारिणी अनुसार गतिमान है, बेलहर ब्लाक के बीईओ ज्ञान चंद्र मिश्र ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में शिक्षकों की पदोन्नति हेतु अभिलेखों की छाया प्रति जमा की गई है। प्रक्रिया में समस्त 116 के सापेक्ष 114 शिक्षकों ने प्रतिभाग करते हुए अपने समस्त, अंकपत्र, प्रमाणपत्र, पहचान पत्र व अपने प्रथम नियुक्ति पत्र आदि की प्रमाणित छायाप्रति दो प्रतियों में जमा कराई गई है। एक प्रति बीआरसी व दूसरी प्रति जिला कार्यालय पर भेजी जाएंगी।

Transcript Unavailable.

(पन्ना) । नगर के मिनी स्मार्ट सिटी अंतर्गत रानी बाग रोड का मामला इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

Transcript Unavailable.

खुटे पर जल जीवन मिसन अमृत जल जीवन मिशन योजना कूडे में तब्दील होते नजर आ रही है अधूरे काम के कारण अब करोड़ों रुपए के नल कनेक्शन जानवरो को बाधने के काम आ रहे है।

श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जनना चाहती हैं कि ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें ?

इ श्रम कार्ड वालो के लिऐ बड़ी खुशखबरी बदल गया नया नियम सभी को जानना है जरूरी। आइए जानते है नया नियम कोन सा लागू हुआ है । उ

Transcript Unavailable.

आदिवासियो ने शपथ लेकर लगाया नारा - जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है बड़वानी जिले की पलसूद तहसील के, गांव उपला में 15 नवंबर, बिरसा मुंडा जी की ,जयंती व ,4 नवंबर ,टंट्या भील, के शहादत दिवस के उपलक्ष में , समाजिक आदरांजलि ,सलामी कार्यक्रम का अयोजन ,शहिद बिरजू नायक की, जन्म भूमि व कर्म भूमि स्थल, के पास किया गया ! मिशन बिरसा बिर्गेट ,मध्यभारत ने ,क्रांतिकारियों को, समाजिक सलामी, व समाजिक ,सेनिको का शिक्षा, व दीक्षा देकर समाजिक कार्य, करने की शपथ दिलाई ! अयोजन में ,प्रमुखता से नारे भी गूंजे! इसमें अनुशासन, एकता व, जागरूकता का संदेश दीया गया! जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है ! बच्चे बच्चे को सीखाना है!आदिवासियो को बचाना है! सरकार देश की चालक है !आदिवासी देश के मालिक हैं ! जैसे नारे लगाए गए! वन संशोधन विधेयक ,पारित होने से ,आदिवासी की जमीन छीनने का ,सड़यंत्र बताकर, इसका पुरजोर विरोध किया! शहीद बिरजू नायक की, समाधि स्थल पर ,विधिवत पूजन कर ,कार्यक्रम की शुरुवात की गई! पहली बार ,आदिवासी समाज का , वेचारिक व अनुशासन में ,कार्यक्रम किया गया! इसमें हजारों की संख्या में ,आदिवासी समाज के, प्रशिक्षित वैचारिक सैनिक (केडर) ने ,अपनी जागरूकता , एकता ,अनुशासन का ,परिचय दिया! पथ संचालन अनिल सस्तिया ने किया ! कार्यक्रम की पस्तवाना, पांचीलाल बर्डे ने रखी! प्रमुख रूप से, जयसिंग डुडवे, कलम अवाया, राजेश अछालिया, सतीश पेंदाम आदि उपस्थित केडर को मार्गदर्शन किया!