मटिऔर

Transcript Unavailable.

बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के शेरपर मोहल्ले से हैं , जहां बदलैन के जमीन को दबंगों ने अपना बताकर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है । इस बात की जानकारी देते हुए पीड़ित शेर पर मोहल्ला निवासी कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले दोनों के बीच बदलैन हुआ था । इसके बाद गांव के ही रवि शंकर सिंह, दीपू सिंह , धनंजय सिंह आदि मिलकर हमारे जमीन को ब जबरदस्ती कब्जा करने में लगे हुए हैं जिसको लेकर हम कई बार को को आवेदन दे चुके हैं,ये लोग अपराधी किस्म का लोग है जो कभी भी जान लें सकते हैं, सीओ को आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कर रहा है पूरे प्रकरण पर एसपी कार्तिकेय शर्मा से न्याय की गुहार पीड़ित ने लगाया है ।

बिहार राज्य के कुंदर पंचायत के तारी पहाड़पुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को लाइनबद्ध तरीके से बैठकर पोषण युक्त भोजन परोसा जा रहा है और सभी बच्चे एवं बच्चियां हाथ धोकर भोजन को ग्रहण कर रही है। रसोइया द्वारा साफ सफाई के साथ इस भोजन का निर्माण किया गया है और छात्र-छात्र इसे ग्रहण कर रही है छात्र-छात्राओं को विद्यालय से ही खाली व्यवस्था कराया गया है और उसी थाली में वह भोजन कर रही है इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यपी का महोदय स्वयं खड़ा होकर देख रही है

बिहार राज्य के संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मोबाइल छीनने की घटना का किया गया पर्दाफाश, घटना में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम पता मनीष कुमार पुत्र स्व0 रामविलास निवासी बीसा शरीफ थाना मुसौली जनपद बाराबंकी को त्वरित कार्यवाही करते हुए नेदुला चौराहा के पास से 02 अदद मोबाइल, 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 श्यामदेव प्रसाद,का0 अंकित मौर्या

khagariya

संतकबीरनगरः अगहन महीने की ठंड में मजदूरों और राहगीरों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है। शहर में रैन बसेरा संचालित नहीं है। एक सेल्टर होम है जहां पहले से ही कुछ लोग रह रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी मेंहदावल बाईपास स्थित बस स्टैंड पर राहगीरों को हो रही है। यहां पर कोई रैन बसेरा नहीं है। नपा ने जिसे पहले रैन बसेरा बनाया था उसे अब दूसरे को एलॉट कर दिया गया है। दूर दराज से आने वाले यात्री रात में रोडवेज पर उतरने के बाद खुले में रात गुजारने को मजबूर हैं। कड़ाके की ठंडक में चल रही पछुआ हवाएं उनका कदम -कदम पर इम्तिहान ले रही हैं। इस ठंडक में लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। जिनके पास सुविधाएं हैं वह अपने घरों से वाहन मंगाकर चले ज रहे हैं, जिन लोगों के घर से कोई आने वाला नहीं है वह पूरी रात रतजगा कर रहे हैं। इसके अलावा मजदूर तबके के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। अलाव का अभी इंतजाम नहीं ठंड तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अभी तक अलाव नहीं जल रहा है। सबसे अधिक दिक्कत सुबह के समय मजदूरों को हो रही है। काम की तलाश में दूर दराज से मजदूर मेंहदावल चौक पहुंच जाते हैं। अलाव का इंतजाम नहीं होने की वजह से पॉलिथीन व कागज बटोर कर जलाते हैं और उसी से अपनी ठंडक को दूर भगाने की कोशिश करते हैं। चेयरमैन जगत जायसवाल का कहना है कि टेंडर पास हो चुका है। 25 दिसम्बर के बाद 18 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलेगा। रेलवे स्टेशन के निकट 50 बेड का सेल्टर हाउस बना हुआ है। इस केंद्र का संचालन किया जा रहा है। रात में एक कर्मचारी आने वाले राहगीरों को आईकार्ड होने पर रात रुकने की अनुमति देता है, लेकिन इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं हैं और रोडवेज से लगभग चार किमी दूर होने की वजह से यहां पर कोई आना भी मुनासिब नहीं समझता है। इसके अलावा बंजरिया मोहल्ले में दस बेड का एक रैन बसेरा हैं, लेकिन शहर के अंदर होने की वजह से यहां पर लोग पहुंच ही नहीं पाते हैं। हालांकि वह जर्जर है और वहां पर हमेशा ताला ही बंद रहता है। रैन बसेरा को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। बाईपास पर भी जल्द ही रैन बसेरा संचालित हो जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। जय प्रकाश, एडीएम, संतकबीरनगर

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सड़क पर खड़े ,हाथठेलों को ,व्यवस्थित करवाया खरगोन शहर के, प्रमुख मार्गों पर, बिगड़ती यातायात व्यवस्था को ,सुधारने के साथ ही बेतरतीब खड़े ,हाथ ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए, शनिवार को उड़नदस्ता टीम सक्रिय नजर आई। इस दौरान उड़नदस्ते ने, ठेला व्यापारियों को मार्ग पर व्यवस्थित ढंग से खड़े रहने के साथ ही ,आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें समझाईश भी दी। साथ ही दुकानों के बाहर रखे, सामान को अंदर रखने के लिए ,दुकानदारों से कहा। नपा अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही शहर में ,अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।