असम के गुहाटी से गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई के लिए 26 दिन की यात्रा पर निकली साइकिल सवार छात्राओं का रामविशनपुर पंचायत के एक पेट्रोलपंप पर स्थानीय गणमान्य लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मेरी मिट्टी मेरा देश थीम के तहत  21 छात्राओं ने साइकिल से तकरीबन 2750 किमी दूरी तय करने का विचार किया है। इसको लेकर बीते 21 जनवरी को वे लोग साइकिल से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। 15 फरवरी तक गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचने का लक्ष्य है। यात्रा के दौरान अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर त्रिवेणी दास, अभिनंदन दास, मुनचुन दास, किशोर दास, अमृत भगत, उपमुख्य पार्षद विनिता देवी, मनीष कुमार भगत, संत अमरजीत, राधेश्याम भगत, दिलीप पुर्वे, विश्वजीत भगत, अविनाश चौधरी, गौतम जयसवाल, प्रदीप साह आदि मौजूद थे। -----------