Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शिव सुमन,सुपौल से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि लगातार विगत तिन दिनो की बारिश से सड़क फिसलन युक्त हो गया है जिससे आवागमन पूर्णता ठप है जिससे लोगो को समस्या हो रही है तथा किसानो को इससे भारी छति हुई है.
जिला सुपौल से अजमत अली ने बिहार मोबाईल वाणी माध्यम से बताते है कि वो पीजी के स्टूडेंट है उन्होने अभी हाल में ही पीजी लास्ट ईयर का फॉर्म भरा है लेकिन अभी तक उसका एग्जाम नहीं हुआ है ,बिहार में जितनी भी कमी पाई जा रही है उसका सारा जिम्मेदार नागरिक है क्योकि हम नागरिक लोग सही नेता का चुनाव नहीं कर पाते है जिसके वजह से नागरिको को परेसानियो का सामना करना पड़ता है,कही रोड ख़राब है तो कही पेड़ को काटा जा रहा है यह इस बात को दरसाता है है कि बिहार में अच्छे नेता नहीं हैं जिसके वजह से थाना में भी सही तरीके से काम नहीं होता है और ब्लॉक में भी सही तरह से काम नहीं हो पाता है,इनका कहना यह भी है कि जो इलेक्शन है उसमे हमलोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंना चाहिए पर हमारे हित में जो पाटी अच्छा से अच्छा कम कर सकता है उसे ही वोट दे अगर हमलोग ऐसा करेंगे तो हम नागरिको कि परेशानी दूर हो सकती है।
सुपौल:लक्ष्मण कुमार बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक मुद्दे को उठा रहे है की उनके इलाके में सड़क नहीं है। गाड़िया चलती है तो सड़क में धुल उड़ाते हुए चलते है जिससे कि धूल नाक में जाने से कई तरह की बीमारी हो रही है। इसलिए कृपया सड़क बना दे।
सुपौल:लक्ष्मण कुमार बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक मुद्दे को उठा रहे है की उनके इलाके में सड़क नहीं है। गाड़िया चलती है तो सड़क में धुल उड़ाते हुए चलते है जिससे कि धूल नाक में जाने से कई तरह की बीमारी हो रही है। इसलिए कृपया सड़क बना दे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
