लोकतांत्रिक ढंग से पंचायत के जीते हुए प्रतिनिधियों को अधिकारियों द्वारा सम्मान नहीं दिया जा रहा है यह बातें सिसवन प्रखंड के नयागांव पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड प्रतिनिधि संतोष तिवारी द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर जितने भी प्रतिनिधि हैं उन्हें अधिकारियों द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से सम्मान नहीं दिया जा रहा है। जो काफी चिंतनीय है अधिकारियों को चाहिए कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान वह लोकतांत्रिक ढंग से करें।

दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा इसमें अंचल एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पर वरीय पदाधिकारी दो सारे मामले को देखते हुए उचित में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज सोमी अमावस्या को लेकर महिलाओं ने आज वट वृक्ष की पूजा अर्चना की सोमी अमावस्या का हिंदू धर्म में काफी महत्व है ऐसी मनाता है कि सोमी अमावस्या के दिन वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने से घर में सुख संपत्ति और सोनिया की प्राप्ति होती है तथा पति की लंबी आयु होती है कोई महिलाओं द्वारा शोमी अमावस्या को लेकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना करते हुए घर में सुख संपत्ति और ऐश्वर्या की कामना की गई

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन के तहत प्रखंड क्षेत्र में जागरुकता को लेकर प्रचार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों को फलेरिया के संबंध में के संबंध में जानकारी दी जा रही है वहीं से बचाव को लेकर जानकारी भी दी जा रही है तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दवा को लेने की अपील भी की जा रही है

दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में बिजली कंपनी 80 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इन सभी पर नौ लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। दरौंदा जेई ने बताया कि इस माह में अबतक ग्यारह लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करायी गई है।जुर्माने की राशि करीब तीन लाख 84 हजार एक सौ 23 रुपये है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार के निर्देश पर सघन डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है ।

दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बंध्याकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा इसमें संबंध में सूत्रों का कहना था कि शनिवार को दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का बंध्याकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा बंध्याकरण के पूर्व महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की जाएगी स्वास्थ्य संबंधित जांच उपरांत महिलाओं का बंध्याकरण किया जाएगा फिर सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएगी

दरौदा थाना क्षेत्र के रांड गंज मोड़ के पास में कुत्ते के बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे गंभीर चोट लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना है कि बाइक चालक जा रहा था तभी एकाएक सामने कुत्ता आ गया इसे बचाने के चक्कर में बाइक चालक असंतुलित हो गया और रोड किनारे जागीर जागीर उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक के रूप में हुई है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया उन्मूलन को लेकर अभियान चलाया जाएगा इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा इसको लेकर स्वास्थ्य संबंधित कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है कि किस उम्र के बच्चों को कितना दवा देना है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आम बजट पेश होने के बाद लोग अपनी अपनी तरफ से प्रक्रिया दे रहे हैं जहां आम बजट को लेकर कुछ लोग इसे पसंद आ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस पर निराशा जताते हैं वहीं आम बजट को लेकर कुछ महिलाओं का कहना था कि आम बजट में किसान मध्यम वर्ग एवं महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है इसलिए आम बजट सही है तथा आने वाले समय में इसका फायदा दिखेगा

दारौंदा प्रखंड क्षेत्र केआंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को जल्दी ही एक बार फिर पोशाक बनाने के लिए राशि दी जाएगी। इसके लिए सीडीपीओ कार्यालय में पंचायतवार आंगनबाड़ी केंद्र की सूची बनाई जा रही है। इस संबंध में सूत्रों का कहना था प्रखंड के 212 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 8 हजार 240 बच्चों के बीच 32 लाख 96 हजार राशि निदेशालय द्वारा सीडीपीओ कार्यालय के खाते में राशि प्राप्त हुई है।