Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सीतामढ़ी:रामेश्वर झा बिहार मोबाइल वाणी के लिए एक संदेश दे रहे है की पुरनहिया गाँव की शांति देवी आदि को यह जानकारी नहीं है की ग्रामसभा कब होती है यही हाल उर्मिला देवी,गीता देवी,गंगा देवी,सीता देवी,तुलसी देवी इसका खुलासा ग्रामसभा के कार्यक्रम में हुआ।करीब 300 लोग सभा में उपस्थित थे साल के 26 जनवरी,15 अगस्त,2 अक्टूबर और पंचायत में ग्रामसभा बुलाना ज़रूरी है।ग्रामसभा जितनी ताकतवर होगी पंचायत उतनी ही विकसित होगी।केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पंचायत में चलाए जाने वाले दर्जन भर योजना कि चर्चा की गयी।और शिला अधिकार का उपयोग करने का सलाह दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मोबाइल वाणी में चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।उसके बाद मोबाइल रखने वाले कई महिलाओं को मोबाइल वाणी का नम्बर 08880984861 इस नंबर को लेकर महिलाये काफी खुश थी की अब कोई भी सरकरी योजना का लाभ नहीं मिलने पर अब जानकारी मोबाइल वाणी को दे सकते है।इस सभा में पंचायत के मुखिया के अलावे कई लोग उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
अभिषेक कुमार लक्श्वा,सीतमरही बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उनके गाँव मे बिजली तथा सड़क की सुविधा नही है जिस कारण वी कहना चाह रहे है की सरकार उनके कठिनाई को दूर करे.
जिला सीतामढ़ी, से रामेश्वर झा ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा कि 25 मार्च 2014 को संस्था कि ओर से बसंतपत्ति पंचायत में वीरेंदर महतो जी घर के सामने माँ ग्राम सभा का आयोजन किया गया था इस आयोजन में भारी सँख्या में महिलाओ,पुरुषो तथा पंचायत प्रतिनिधियो ने भाग लिया तथा अपने अधिकारो तथा ग्राम सभा के प्रति अपनी रूचि एवं आम जनो को कैसे सरकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद जी ने विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक आम जनो के साथ चर्चा किया खास कर मनरेगा तथा साल के चारो ग्राम सभा पर भी चर्चाये हुई लोगो ने बड़े धैर्य से सुना और अपनी अपनी बातें भी रखी इसी तरह संस्था चाहती है कि सीतामढ़ी के सिर्फ 2 पंचायत ही नहीं सभी पंचायत सशक्त,मजबूत हो था विकास के पथ पर आगे बढ़े।