सीता देवी,सितामरही से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की लोग नेता तो बन जाते है पर कोई किसी के लिए कुछ भी नहीं करता है क्योकि अगेर कुछ करते तो इतनी बेरोजगारी नहीं होती।और उनका कहना है की जो भी प्रधानमंत्री बन रहे है उसे अवश्य वोट देकर जिताएंगे पर उन्हें भी महिलाओ के लिए ब्र्रोज्गरी को ख़तम करना होगा और उसे भी आगे बढाया जाए ताकि वह काम करते हुए अपने जीवन को चला सके।

संतोष कुमार,सीतामणी से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि आंगनबाड़ी सेविका नहीं है देती है बच्चो को खाना। आगनबाड़ी कि सेविका खुद पोषक आहार रख लेती है और बच्चो को कुछ भी नहीं देती है,इसका कम्प्लेन बार बार किये पर किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया है.इसलिए उनका कहना है कि इसपर ध्यान दिया जाए।

जिला सीतामढ़ी,से रज्जा उलाह ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की देश में और बिहार राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागु हो गयी है इस नियम के तहत हर गरीब परिवार को 1,2 रुपये किलो अनाज देना है लेकिन इनके गाँव में एक भी जन-प्रणाली दुकान नहीं है 1 वर्ष पहले अनुव्यक्ति पदाधिकारी के यहाँ स्वम् सहायता समूह जन प्रणाली दुकान के लिए आवेदन जमा किया था लेकिन किसी कारण से यह अब तक पास नहीं हुआ है और ऐसी स्थिति में जो गरीब और कमजोर वर्ग के लोगो तक कैसे राशन पहुंचेगा और कैसे लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ उठा पाएंगे अत: सरकार इस समस्या पर ध्यान दे ताकि गरीब लोग इसका लाभ उठा सके

जिला सीतामढ़ी,से रज्जा उलाह ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की देश में और बिहार राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागु हो गयी है इस नियम के तहत हर गरीब परिवार को 1,2 रुपये किलो अनाज देना है लेकिन इनके गाँव में कोई भी डीलर नियुक्त नहीं किया गया है और ऐसी स्थिति में जो गरीब और कमजोर वर्ग के लोगो तक कैसे सरकार राशन कार्ड पहुंचा पायेगी और कैसे लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ उठा पाएंगे अत: सरकार इस समस्या पर ध्यान दे ताकि गरीब लोग इसका लाभ उठा सके

जिला सीतामढ़ी,से रज्जा उल्लाह जी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की महिला आरक्षण के अलावा जो अल्प संख्यक है, अनुसूचित जाति है,पिछड़ी जाती और अति पिछड़ी जाति है सामान वर्ग के लोग है सभी जाति की महिलाओ की भागीदारी महिला संरक्षक बिल के अंतर्गत होनी चाहिए उसके लिए सभी बिल में ये प्रवधान हो की महिला को 50 प्रतिशत रिजर्वेशन हो ही उसके साथ ही वो 50 प्रतिशत महिलाये सामान आबादी के अनुसार हर कोटि के जाति,समुदाय के अंतर्गत सामान तरीके से उनको सारी भागीदारी मिल सके ऐसी व्यवस्था महिला समर्थन बिल में होना चाहिए

Transcript Unavailable.

सितामहरी जिले के लछुआ गावं से अभिषेख कुमार जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि उनके वहाँ के क्षेत्र में बिजली कि व्यवस्था नही है। जिससे उन्हें परेशानी होती है और कहना चाहते है कि जल्द से जल्द बिजली कि व्यवस्था हो जाये।

जिला सितामरही,से जानवी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया

सीतामहरी से नागेन्द्र प्रसाद सिंह जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि किसानो कि समस्याएँ बढ़ते जा रही है। गन्ने कि खपत सत प्रतिसत हो जाये एवं सही भुगतान हो जाये,इस विषय में विचार विमर्श करने हेतु किसान भवन में एक बैठक कि आयोजीत कि गयी है। जिसमे सारे किसान एक जुट हो कर खेती के बारे में विचार विमर्श करेंगे।

Download | | Get Embed Code

सीतामहरी से जाह्नवी जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक कविता प्रस्तुत रार रहे है।