Transcript Unavailable.

सीतमरही से ज्योति कुमारी जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा एक कविता प्रस्तुत कर रही हू.

Transcript Unavailable.

जिला सितमरही ,से बीना कुमारी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके यहाँ शौचालय की बहुत कमी है और इधर-उधर शौच करने के कारन बहुत गंदगी फैल गयी है।और ये नगर पंचायत एरिया है फिर भी शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है और मुखिया के क्षेत्र में शौचालय की सुविधा है अगर इन लोगो को भी शौचालय की व्यवस्था मिल जाती तो बहुत ही अच्छा होता

जिला सितामरही,से श्रेष्ठ सिंह ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की बिहार सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक पंचायत में 16 जून से 22 जून तक मनरेगा के अंतर्गत काम मांगो अभियान का आयोजन किया गया है जो की एक सराहनीय कार्यकरम है परन्तु जनप्रतिनिधियों तथा छोटे-बड़े अधिकारियो की उदासीनता के कारण अथानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण यह अभियान कागजी खानापूर्ति बन कर रह गयी है।इसका उदाहर रीवा प्रखण्ड के अधीन राजसरौली के प्रथम और द्वितीय में भ्रमण के द्वाराण लोगो से पूछ-ताछ के क्रम में पता प्रथम पंचायत में 26 और द्वितीय पंचायत में मात्र 50 आवेदन प्राप्त हुआ।अत: बिहार सरकार से अनुरोध है की जल्द ही अगली तिथि निर्धारित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि लोगो को इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा हो

Transcript Unavailable.

सीतामढ़ी से मोहम्मद अरसद जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि मख्म्या गाँव में एक 11 वर्षीय लड़की का शव पाया गया है,जिससे सनसनी फ़ैल गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग किया है आरोपी को गिरफ़्तारी किया जाय।

Transcript Unavailable.

जिला सितामरही,से राम श्रेष्ठ ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की जो MKBKSH का कार्यक्रम चलाया जा रहा है वो बहुत ही अच्छा और उपयोगी कार्यक्रम है इसे खासकर करके महिलाये सुनेगी तो वो अपना जीवन बेहतर बना सकती है।

Transcript Unavailable.