अजय कुमार की विशेष रिपोर्ट।एक वर्ष में लगभग 16 हजार लोगों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग: सदर अस्पताल के ओपीडी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल सह शोध संस्थान के टीम द्वारा कैंसर के संभावित मरीजों की करायी जा रही है बायोप्सी: राज्य सरकार की पहल पर सदर अस्पताल में बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध: सिविल सर्जन सोनपुर मेला में 232 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग हुई,इसमें 18 स्तन कैंसर के मरीजों की हुई शिनाख्त: डॉ भूपेंद्र छपरा, 28 दिसंबर। मुंह के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए जिले से अच्छी खबर आ रही है। इन मरीजों को जिला के सदर अस्पताल में बायोप्सी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पटना सहित किसी अन्य बड़े शहरों की ओर रुख करना नहीं पड़ेगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर सदर अस्पताल में बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे मुंह के कैंसर के संभावित मरीजों को काफी सहूलियत होगी। हालांकि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने पर आसानी से इसका इलाज स्थानीय स्तर पर संभव है। सदर अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों के सहयोग से होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के स्थानीय विशेषज्ञों की टीम द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल में मुंह की कैंसर के एक संभावित मरीज की सफलता पूर्वक बायोप्सी की गयी। इस अवसर पर सदर अस्पताल की दंत चिकित्सक डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ विक्रम आनंद और डॉ सेबी, स्टॉफ नर्स दीपक कुमार और निकिता कुमारी, सहित कई अन्य उपस्थित रहे। सोनपुर मेला में 268 लोगों का हुआ कैंसर स्क्रीनिंग: डॉ भूपेंद्र जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बायोप्सी की मदद से कैंसर की पहचान करने में काफी सहूलियत होती है। इसके लिए मरीज के मुंह के अंदर प्रभावित इलाके से टिशु के नमूने को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जाता है। उन्होंने बताया मुंह में किसी भी तरह की असहजता घाव या दर्द की शिकायत होने पर दंत चिकित्सकों की सलाह पर आवश्यक रूप से जांच करानी चाहिए। ताकि कैंसर होने की स्थिति में इसका समय पर इलाज संभव हो सके। सबसे अहम बात यह है कि ऐतिहासिक सोनपुर मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला अवधि में प्रत्येक शनिवार को स्टॉल लगा कैंसर से संबंधित 9 दिसंबर को 93, 16 को 100 जबकि 23 दिसंबर को 75 लोगों की स्क्रीनिंग करायी गयी है। जिसमें 18 स्तन कैंसर के संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है। सदर अस्पताल के कैंसर ओपीडी की सेवा संचालित: डॉ विक्रम आनंद होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सक डॉ विक्रम आनंद ने बताया कि सदर अस्पताल में बायोप्सी सेवाओं का संचालन मुंह के कैंसर के संभावित मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है। अस्पताल में पूर्व से ही कैंसर ओपीडी सेवा संचालित की जा रही है। बायोप्सी सेवा का संचालन शुरू होने से संभावित मरीजों की समय पर जांच व उपचार संभव हो सकेगा। शुरुआती लक्षणों के आधार पर कैंसर रोग की पहचान करना आसान है। इसके लिए सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा संचालित की जा रही है। साथ ही सप्ताह में तीन दिन जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर विशेष रूप से कैंसर स्क्रीनिंग भी की जाती है । ताकि अधिक से अधिक मरीजों की पहचान कर उसका उपचार किया जा सके। जिले में कैंसर के 67 संभावित मरीजों की हुई पहचान, 12 का किया जा रहा है उपचार: डॉ सेबी होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की महिला चिकित्सक डॉ सेबी ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। बस, इसका सही समय पर पता करने के साथ ही शुरुआती दौर में लक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में इन दिनों स्तन कैंसर एवं पुरुषों में मुंह के कैंसर के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं। आजकल युवाओं में तंबाकू सेवन मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण बन रहा है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा, विद्यालय के शिक्षकों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिले के 67 संभावित मरीजों की पहचान की गई है। जबकि मुंह के 6, स्तन कैंसर के 4 जबकि बच्चेदानी के 2 मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। एक वर्ष में लगभग 16 हजार कैंसर स्क्रीनिंग: सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी में संचालित होमी भाभा कैंसर संस्थान सह शोध संस्थान के जिला डाटा इंट्री ऑपरेटर मंटू कुमार ने बताया ।।।

Transcript Unavailable.

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। राज्य स्तरीय अंदर 17 क्रिकेट मैच में जीत का किताब अपने नाम किया और फाइनल मैच में औरंगाबाद को हराकर जीत अपने नाम किया अधिक जानकारी के लिए सारण मोबाइल वाणी पर सुने या डाउनलोड करें।

दिघवारा प्रखंड कि रिपोर्ट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा के प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर और रोशन कुमार जी की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह की मजबूती में प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।।। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुने या डाउनलोड करें।।

दिघवार प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। ग्रामीण क्षेत्र में गैस कनेक्शन से संचार होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें या डाउनलोड करें।।

सारण मोबाइल वाणी वाण से अजय कुमार की रिपोर्ट।।*धेनुकी चौक के पास जन सुराज के मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन, बिहार को बदहाली से निकालना मकसद* *छपरा:* धेनुकी चौक स्थित जन सुराज के मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को जन सुराज के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया। इस दौरान जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार को बदहाली से उबार पाने के लिए जन सुराज एक विकल्प के रूप में समाने दिखायी दे रहा है, जिसे आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आम लोगों के लिए लगातार पदयात्रा कर रहे हैं। इसी बात से उत्साहित होकर यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने जन सुराज के संगठन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाने का प्रण लिया है l इस समारोह में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामपुकार मेहता, जिला महिला अध्यक्ष कांति देवी, जिला संगठन महासचिव अभय सिंह, जिला किसान अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला संयोजक मुन्ना भवानी, जिला मुख्य या प्रवक्ता क़ुलदीप महासेठ, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष बच्चा राय, जिला उपाध्यक्ष मनोरम कुमारी, छपरा भाग २ अनुमंडल अध्यक्ष संपत राम, छपरा भाग २ अनुमंडल महिला अध्यक्ष कविता सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन उर्फ़ गार्ड साहब, महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल युवा अध्यक्ष कुमार शिवम, संगठन सचिव जूना लाल यादव, ख़ुर्शीद नैयर, विनोद माँझी, मढ़ौरा प्रखंड सभापति कमालुद्दीन ख़ान, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह, मढ़ौरा संगठन महासचिव अभिषेक राय, मोहन सिंह, विभूति सिंह, राजीव रंजन उर्फ़ पिंटू, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

सोनपुर मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को होगा। सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के मनोरंजन के लिए मेला में सुविधा सरकार के द्वारा दी जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा सोनपुर डाकबंगला मैदान में आउटडोर स्पोट्र्ट्स कार्यक्रम के तहत अंतर अनुमंडल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में नजारत समाहर्ता रजनीश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक सुशील कुमार सिंह, स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी और तकनीकी पदाधिकारियों की देखरेख शुक्रवार को प्रतियोगिता संपन्न हुई। स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में एकमा (30 अंक) ने अमनौर (05 अंक) को 25 अंकों से पराजित कर दिया। इसके साथ हीं छपरा (31 अंक) ने दिघवारा (27 अंक) को 04 अंको से पराजित किया बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में छपरा (30 अंक) ने एकमा (13 अंक) को 17 अंको पराजित किया। बालक वर्ग में मशरख (36 अंक) ने मांझी (32 अंक) को चार अंको से हरा दिया। परसा (55 अंक) ने एकमा ( 18 अंक) को 36 अंको से हरा दिया। बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में परसा (33 अंक ) ने मशरख (28 अंक) को 05 अंको से पराजित कर फाइल में प्रवेश किया प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को होगा। उन्होंने बताया कि आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा। जिला खेल पदाधिकारी समीम अंसारी ने बताया कि कबड्डी ,खो खो ,शतरंज नौका दौड़ , कुश्ती दंगल, क्रिकेट ,फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल अलग-अलग दिनों में होगी । जिला खेल पदाधिकारी ने यह भी बताया की बिहार सरकार लगातार खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करने का काम कर रही है वहीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार यादव ने खेल उद्घाटन के उपरांत 30 नवंबर को उन्होंने बताया कि नेशनल गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी एसडीओ और डीएसपी के रूप में नियुक्ति की जाएगी । बिहार के खिलाड़ियों जो गोल्ड मेडल नेशनल में लाए हैं वैसे 80 खिलाड़ियों को स्कैनिंग कर अगले माह तक सरकारी नौकरी देने जा रही है । खिलाड़ियों के लिए सारण जिले मुख्यालय में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं । इसके अलावा एकमा ईश्वरपुर, पानापुर,नगरा, प्रखंडों में स्टेडियम बनाया जाएगा जो पहले से जर्जर स्टेडियम है उसे दुरुस्त की जायेगा ।

दिघवार प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। नवरात्रि के अवसर पर कई जगह लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुने और या डाउनलोड करें।

सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के मियां गुंडी गांव के समीप से ग्रामीणों ने शराब से भरी शिफ्ट डिजायर कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है हालांकि मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए स्विफ्ट डिजायर कार से 139 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। कार के नंबर के आधार पर तस्कर की जल्द ही पहचान कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक युवक स्विफ्ट डिजायर कार में शराब लेकर जा रहा था वहीं इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर शराब से लदे स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस को सौंप दिया

सोनपुर में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोगों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात जनादेश / सोनपुर । पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर लोगों मे खासा उत्साह रविवार को देखने को मिला । मन की बात के 100 वें एपिसोड में लोगो ने पूरे धैर्य से पीएम मोदी के एक एक शब्दो को मन की बात सुनी और कार्यक्रम की समाप्ति पर ताली बजाकर स्वागत किया है । सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह सहित सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों ने अपने अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ ने अपने समर्थकों के साथ मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रह कर बड़ी धर्य पूर्वक मन की बात को सुना । भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात में कोई राजनीतिक पार्टी की बात नहीं की जाती है । मन की बात में प्रधानमंत्री ने देशहित से लेकर सामाजिक हित से देश कैसे आगे बढ़े, इसके लिए चर्चा की जाती है । उनकी बात से अभूतपूर्व परिवर्तन आया है । समाजसेवी लालबाबू पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज देश के ही नहीं विश्व के नेता हैं। प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व क्षमता का सम्पूर्ण विश्व लोहा मानता है इतनी व्यस्तता के बाद भी प्रधानमंत्री हमेशा आम जनमानस जुड़े रहते हैं। रवि रंजन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार को भी इस बात से सबक लेना चाहिए और बिहार के एतिहासिक गौरव एवं विरासतों को संजोकर पर्यटन स्थलों का विकसित करना चाहिए। पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि सोनपुर के लोगों ने भी प्रधानमंत्री की बातों को सुना है । प्रधानमंत्री ने संस्कृति और शिक्षा की बात की। देश को मन की बात से जोड़ने का शुरुआत 2014 में शुरू हुआ था । इस कार्यक्रम से देश वासियों काफी हद तक फायदा होगा । आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व जिला उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह कुशवाहा विमल चौरसिया ,रविरंजन सिंह,डॉ रंजीत , नगर अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ,पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष सुनील दुबे,पप्पू, राजीब कुमार मुनमुन, संजीव कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, मिर्त्युजय दुबे, समाजसेवी लालबाबु पटेल, दिव्यांशु सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।