Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला हरनौत प्रखंड से धनराज जी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा सभी को जानकारी देते हैं कि कोई भी फसल अगर श्रीविधि तकनीक के माध्यम से की जाये तो फसल बहुत ही अच्छी होगी।श्रीविधि द्वारा खेती करने से फसल नुकसान नहीं होता है।फसल को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होगी।बीज और खाद का भी खर्च इसमें कम पड़ता है।इसमें जैविक खाद का प्रयोग किया जाता है।बाजार जा कर रासायनिक खाद लाने की जरुरत नहीं होगी।इसे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।इसके साथ ही फसल अच्छी और उत्पादन भी ज्यादा होता है