संजीत कुमार सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी किए माध्यम से बताते है कि 5 सितंबर पर मोबाइल वाणी की तरफ से सभी शिक्षकगण को शिक्षक दिवस की बधाई। आज बिहार पर शिक्षा व्यवस्था पर लग रहे दाग को मिटाना शिक्षक गण का अपना कर्तव्य को समझते हुए बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें ,शिक्षक ईश्वर का द्वितीय रूप होता है ,जो अच्छाई - बुराई को नेक बनाने का मार्ग दर्शक होते है। राष्ट्र को समाज के निर्माण के शिक्षक का योगदान सराहनीय है। विद्यार्थियों को शिक्षक परम प्रिय होते है ,शिक्षक गण अपना पेशा ना समझे अपना कर्तव्य एवम मार्गदर्शक और अछि शिक्षा दें ,तभी शिक्षक महान कहलायेंगे। शिक्षक देश की भारी पीढ़ी को इस तरह से तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम ,सद्भाव की भावना के साथ उच्च विचार और सच्चई के मार्ग पर चलने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें । आज भारत में 5 सितंबर को सर्व वल्लव डॉक्टर राधा कृष्णन को हम सभी लोग शिक्षक दिवस के रूप में मानते है ,सभी शिक्षक गण को डॉक्टर राधा कृष्णन की प्रेरणा लेना चाहिए। 5 सितंबर के सर्व वल्लव पल्लवी डॉक्टर राधा कृष्णन के जन्म के उपरांत उनके नाम से शिक्षक दिवस हमलोग मानते आ रहे है