जिला जमुई,प्रखंड सिकन्दर से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की "शिक्षण की गुणवत्ता के साथ बदलना होगा शिक्षा का स्वरूप" देश की शिक्षा व्यवस्था के पास कई चुनौतियाँ है स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून बनाया इस कानून के लागु होने के बाद स्चूलो में नामांकन दर काफी बढ़ गया |लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधर नहीं हुआ |अब समय आ गया है की सरकार शिक्षा के अधिकार पर ध्यान केंद्रित करे |नामांकन की जंग देश ने जित ली है पर शिक्षा की गुणवत्ता की ओर जाना होगा | शिक्षा का अधिकार कानून लागु होने के बाद नामांकन दर बढ़ाने,स्कूलों में सुविधा,और भवन निर्माण पर फोकस किया गया |अब शिक्षकों की ट्रेनिंग और भोकेशनल शिक्षा पर जोर देना होगा |शिक्षकों की ट्रेनिंग का तरीका काफी पुराना है |शिक्षकों को नए तरीके से छात्रों को सिखाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए |शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए तरीको पर भी गौर करने की जरूरत है |